टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami 200 Test Wickets) बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st Test Day 3) पर कहर बनकर बरसे। उन्होंने पहली पारी में अभी तक 5 विकेट झटक लिए हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम एक बेहद खास लिस्ट में दर्ज करा लिया है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम अब 200 विकेट हो गए हैं और वह ऐसा करने वाले ओवरऑल 11वें, जबकि 5वें भारतीय तेज गेंदबाज हैं।
मैच से पहले उनके नाम 54 मैचों में 195 विकेट थे। उन्होंने एडेन मार्करम (13), कीगन पीटरसन (15) को बोल्ड किया, जबकि शानदार हाफ सेंचुरी जड़ने वाले तेम्बा बावुमा (52) और विआन मुल्डर (12) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। उनका 5वां शिकार कागिसो रबाडा (25) बने। इसके साथ ही उन्होंने मैच में 5 विकेट हॉल और करियर में 200 विकेट पूरे कर लिए।
भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने की बात करें तो यह रिकॉर्ड पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम है। उन्होंने 132 मैचों में 619 शिकार किए, जबकि कपिल देव के नाम 131 मैचों में 434 विकेट हैं। तीसरे नंबर पर अश्विन हैं, जिन्होंने 427 विकेट चटकाए हैं। हरभजन सिंह 417 विकेट के साथ चौथे और ईशांत शर्मा 311 विकेट के साथ 5वें नंबर पर हैं।
उल्लेखनीय है कि पहले टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 105.3 ओवरों में 327 रन बनाए। उसके लिए सबसे अधिक उपकप्तान केएल राहुल ने 123 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि मयंक अग्रवाल ने 60 रन बनाए। एंगिडी ने 6 और रबाडा ने 3 विकेट झटके।
previous post