14.5 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

मौसम विभाग ने कहा- 8 इंच तक गिर सकता है पानी


भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के 31 जिलों में मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने कहा है कि मुरैना, भिंड और दतिया में अगले 24 घंटे में भारी से भारी बारिश हो सकती है. यहां 8 इंच तक बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है. इन जिलों के अलावा होशंगाबाद, सीहोर, आगर, राजगढ़ और शाजापुर सहित 28 जिलों में भारी बारिश होगी. यहां करीब 4.5 इंच पानी गिर सकता है.
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के अन्य 14 जिलों में रिमझिम बारिश की संभावना है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर समेत सभी 10 संभागों में अच्छी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने की आशंका है. गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 3 दिन से तेज बारिश हो रही है. ग्वालियर-चंबल से लेकर मालवा-निमाड़ में जबरदस्त पानी गिर रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि 17 सितंबर से नया सिस्टम एक्टिव होगा. इस सिस्टम से और तेज पानी गिरेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने भी एक सप्ताह तक अच्छी बारिश होने की बात कही है.

Related posts

सवालों के कटघरे में हमीदिया प्रबन्धन,सच्चाई छुपाने क्यों हो रहा प्रयास ?

Pradesh Samwad Team

सीएम शिवराज सिंह ने किया ऐलान : हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई कराने वाला पहला राज्य बनेगा मध्य प्रदेश

Pradesh Samwad Team

होशंगाबाद: नर्मदा नदी पर 6 पुल बनकर तैयार, भोपाल से इटारसी के बीच 23 KM कम हुई दूरी

Pradesh Samwad Team