23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

केएल राहुल करेंगे कप्तानी, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे ‘हिट मैन’

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा अभी फिट नहीं हैं और इसी वजह से केएल राहुल टीम की कप्तानी करेंगे। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 19 से 23 जनवरी के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने शुक्रवार को फेसबुक लाइव पर इस बात की घोषणा की।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है। वहीं अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा भी अभी अनफिट हैं। इससे पहले, विराट कोहली, जिन्होंने पहले टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था, चूंकि सिलेक्टर्स सफेद बॉल क्रिकेट के लिए दो अलग कप्तान नहीं चाहते थे, इस टीम का हिस्सा हैं।
रोहित को इस साल पहले वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते सीरीज का हिस्सा बन पाए। इससे पहले वह चोट के चलते टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे।
टीम- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर. अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज

Related posts

बांग्लादेश के पूर्व तेज गेंदबाज समिउर रहमान का मंगलवार को निधन हो गया. उन्होंने 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा

Pradesh Samwad Team

27वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022

Pradesh Samwad Team

वीरेंद्र कुमार चौधरी ने जीता मध्य प्रदेश के लिए रजत पदक

Pradesh Samwad Team