Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

एमपी में शिवराज ने कांग्रेस का गिराया एक और विकेट, बड़वाह विधायक बीजेपी में शामिल


एमपी के खंडवा लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से ठीक छह दिन पहले कांग्रेस को करारा झटका दिया है। खरगोन जिले के बड़वाह विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक सचिन बिरला रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बिरला ने वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर बड़वाह सीट से बीजेपी प्रत्याशी हितेन्द्र सिंह सोलंकी को करीब 30,500 मतों से हराया था।
हालांकि, बड़वाह विधानसभा क्षेत्र खरगोन जिले में आता है, लेकिन यह खंडवा लोकसभा सीट का हिस्सा है, जहां 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। खंडवा लोकसभा सीट के अलावा, मध्य प्रदेश में तीन अन्य विधानसभा चुनावों पर भी 30 अक्टूबर को उपचुनाव हो रहे हैं। शिवराज ने चुटकी लेते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि अब वह कह रहे हैं कि सचिन बिरला भी बिक गए। कमलनाथ ये एमपी की माटी है और यह ऐसी माटी का बेटा है, जिसे दुनिया की कोई ताकत नहीं खरीद सकती। इस माटी का अपमान मत करो, अब तुम में ही सवगुण नहीं है, तुमने सरकार बना कर प्रदेश का बंटाधार कर दिया।
सीएम ने कहा कि तुमने बल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया, तुम्हारे पास सचिन बिरला के लिए टाइम नहीं है। कोई बड़ा ठेकेदार, दलाल आ जाए तो आ जाओ और कमरा बंद हो जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का बंटाधार तुम कर रहे हो और दोष मामा को दे रहे हो।

Related posts

भोपाल के सरकारी अस्पताल में आग की घटना की उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में जांच हो : कमलनाथ

Pradesh Samwad Team

महंत नरेंद्र गिरि का सुसाइड नोट बताता है कि मंदिरों में चढ़ावे का कैसे हो रहा है दुरुपयोग : दिग्विजय

Pradesh Samwad Team

एशियन यूथ बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में मप्र बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी अमन विष्ट ने देश को दिलाया कांस्य पदक

Pradesh Samwad Team