29.9 C
Madhya Pradesh
March 15, 2025
Pradesh Samwad
मनोरंजन

TRIBECA की सड़कों पर स्पॉट हुई बेला, न्यूड कलर के टैंक टॉप के साथ स्कर्ट में स्टाइलिश दिखीं एक्ट्रेस


हॉलीवुड स्टार बेला हदीद फैशन की दुनिया के पसंदीदा चेहरों में से एक हैं। बीते बुधवार उन्हें न्यूयॉर्क के ट्रिबेका पड़ोस में घूमते हुए स्पॉट किया गया, जहां उनका बेहद स्टाइलिश लुक देखने को मिला। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान बेला हदीद स्किन कलर के टैंक टॉप के साथ पैचवर्क मिडी स्कर्ट पहने नजर आईं।
इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर के हाई एंकल शूज पहने हुए हैं।
चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस, खुले बाल और गले पर चैन के साथ उन्होंने अपने लुक को कमप्लीट किया हुआ है, जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है।
ट्रिबेका की सड़कों पर घुमते हुए बेला कैमरे के सामने जबरदस्त पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

Related posts

टीना अंबानी : लाडले पर खूब प्यार लुटाती नजर आई मां

Pradesh Samwad Team

कोर्ट ने खारिज की आर्यन खान की जमानत तो NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे़ बोले-‘सत्यमेव जयते’

Pradesh Samwad Team

पंचतत्‍व में विलीन हुईं भारत रत्‍न लता मंगेशकर, आंखों में आंसू समेटे भाई ने दी मुखाग्नि

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment