17 C
Madhya Pradesh
November 21, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

MP Today Petrol-Diesel Price : पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेलगाम, सवालों से मुंह मोड़ रही सरकार, 120 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल

पेट्रोल-डीजल (Today Petrol Diesel Price) की कीमतों में आज फिर से वृद्धि हुई है। एमपी की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 117 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। एमपी के सीमावर्ती अनूपपुर जिले ईंधन कीमतों में बढ़ोत्तरी का खामियाजा भुगत रहे हैं। बुधवार को जिले में पेट्रोल की कीमत 120 रुपए प्रति लीटर और डीजल 110 रुपए प्रति लीटर के करीब पहुंच गया। इसी तरह छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बालाघाट जिले में पेट्रोल की कीमत 119.23 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे अनूपपुर के बिजुरी कस्बे में पेट्रोल पंप के मालिक अभिषेक जायसवाल ने भाषा को फोन पर कहा कि मंगलवार को 36 पैसे की वृद्धि के बाद पेट्रोल कीमत 120.4 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 37 पैसे की वृद्धि के बाद 109.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
जायसवाल ने कहा कि पेट्रोलियम जिला मुख्यालय से लगभग 250 किलोमीटर दूर जबलपुर तेल डिपो से अनूपपुर लाया जाता है, इसलिए उच्च परिवहन लागत के कारण राज्य के अन्य हिस्सों की तुलना में जिले में ईंधन महंगा है।
बालाघाट में लालबर्रा रोड पर एक पेट्रोल पंप के मालिक रवि वैद्य ने बताया कि बालाघाट में पेट्रोल और डीजल की कीमत 37 पैसे की बढ़ोतरी के बाद क्रमश: 119.23 रुपये और 108.20 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल की कीमत 36 पैसे की वृद्धि के बाद 116.98 रुपए प्रति लीटर और डीजल में 37 पैसे के वृद्धि के बाद 106.39 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई है।
इंदौर की बात करें तो पेट्रोल यहां पेट्रोल की कीमतें 117.10 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। यह अब तक की सबसे अधिक कीमत है। वहीं, डीजल 106.52 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। एक महीने के अंदर करीब 6 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल महंगा हो गया है।
जबलपुर में भी पेट्रोल की कीमतें 117.08 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। डीजल यहां 106.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह से अन्य चीजों की कीमतों पर भी इसका असर पड़ रहा है।
अगर ग्वालियर की बात करें तो यहां भी पेट्रोल की कीमतें 117.08 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। गुरुवार को पेट्रोल की कीमतों में फिर से 36 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है। डीजल यहां 106.47 रुपये प्रति लीटर है।

Related posts

एमपी के सीएम ने अपने मंत्रियों को उतारा मैदान में, छत्तीसगढ़ में मिलने लगे रोजाना 40-45 मरीज

Pradesh Samwad Team

तलैया थाना पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Pradesh Samwad Team

शिवराज ने समझाया MAMA का नया अर्थ, बच्चे क्यों उन्हें मामा कहने लगे, यह भी बताया

Pradesh Samwad Team