28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

भेल अंतर विभागीय प्रतियोगिता

भेल अंतर विभागीय प्रतियोगिता भेल के दिवंगत कर्मचारियों की स्मृति में हो रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोति ऐबु कप सीजन- 2 के पांचवे दिन 2 मैच खेले गए आज के दोनो मैच नये रिकॉर्ड के नाम रहे
दिन का पहला मैच एफ. पी.एम. राइडर्स और आई.एम. एम. सनराइजर्स के बीच खेला गया एफ. पी.एम. राइडर्स ने पहले खेलते हुए योगेंद्र भदोरिया के 17 बाॅल मे 63 रन और भूपेंद्र सारसाय के 9 बाॅल मे 31 रन की तबातो़ड़ पारी की मदद से 8 ओवर मे 4 विकेट खोकर 144 रन का विशाल स्कोर खडा किया।
145 रन के जबाव मे उतरी आई.एम. एम. सनराइजर्स की टीम ने 1 विकेट जल्दी खो दिया नये बल्लेबाज अनिल रावत ने पारी के तीसरे ओवर 6 बाॅल मे 6 सिक्स लगा कर रिकार्ड बनाकर मैच मे रोमांच खडा कर दिया । उन्होंने 54 रन की बहतरीन पारी खेली
परंतु टीम 8 ओवर मे 6 विकेट खो कर 112 ही बना सकी।
एफ. पी.एम. राइडर्स ने मुकाबला 32 रन से जीता
योगेंद्र भदोरिया मैन ऑफ द मैच चुने गये

वही दिन का दुसरा मैच
टी.जी.एम. टाइटंस और एस. टी.एम. फाइटर्स के बीच खेला गया ।
टी.जी.एम. टाइटंस ने पहले खेलते हुए 8 ओवर मे 2 विकेट खोकर 147 रन का स्कोर खडा किया।
टी.जी.एम. टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शाहरुख ( शानी) ने ऐबु कप का पहला शतक बनाया । अपनी नाबाद शतकीय पारी मे मात्र 33 बाॅल मे 15 छक्के और 4 चौके की मदद से 112 रन की सर्वोच्च पारी खेली।
जबाव मे एस. टी.एम. फाइटर्स 8 ओवर मे 3 विकेट गवा कर 94 रन ही बना सकी।
टी.जी.एम. टाइटंस ने मुकाबला 53 रन से जीता ।
शाहरुख को बहतरीन शतक के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Related posts

क्राइस्टचर्च टेस्ट में 3 दिन के अंदर साउथ अफ्रीका का सरेंडर, बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज में बनाई बढ़त

Pradesh Samwad Team

म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी की खिलाड़ी प्रज्ञा सिंह का चयन जूनियर वर्ल्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप, दुबई में

Pradesh Samwad Team

स्व. हुकुम सिंह ठाकुर स्मृति T-20 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता
सचिन का आतिशी शतक

Pradesh Samwad Team