मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बीसीसीआई की विजय हज़ारे ट्रॉफी हेतु मध्यप्रदेश की टीम की घोषणा केर दी गयी। टीम की कमान अंकुर क्रिकेट अकादमी भोपाल के आदित्य श्रीवास्तव को सौपी गयी है। स्थानीय अंकुर क्रिकेट अकादमी, भोपाल के सलामी बल्लेबाज आदित्य श्रीवास्तव 24 नवम्बर से उड़ीसा किक्रेट टीम के खिलाफ मैचेस के लिए मध्यप्रदेश सीनियर रणजी ट्राफी एवं विजय हजारे ट्राफी हेतु टीम के कप्तान नियुक्त किये गए है।
मध्यप्रदेश टीम में भारतीय टीम के सदस्य वेंकटेश अय्यर आवेष खान, एवं आई.पी.एल. खिलाड़ी रजत पाटीदार, मिहिर हिरवानी, ईष्वर पाण्डे, अंकित शर्मा भी शामिल है। भोपाल के आदित्य श्रीवास्तव साढ़े बारह वर्ष की उम्र में म.प्र. विजय मर्चेंट ट्राफी के कप्तान नियुक्त किये गये थे एवं निरंतर चार वर्षाें तक म.प्र. टीम के कप्तान भी रहें।
म.प्र. अंडर 19 सी.के.नायडू ट्राफी के लिये भी म.प्र. टीम के कप्तान रहे है, रणजी ट्राफी में 9 शतकों के साथ मुम्बई रणजी ट्राफी टीम के खिलाफ 193 नाट आउट रहें। आदित्य श्रीवास्तव, म.प्र. रणजी ट्राफी टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक है।
आदित्य श्रीवास्तव को सीनियर मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम के कप्तान बनायें जाने पर अंकुर क्रिकेट अकादमी के निदेशक ज्योति प्रकाश त्यागी, कोचेस प्रदीप याज्ञनिक, दीपक देशमुख, मकरंद कुलकर्णी, अजय मथुरिया और समस्त भोपाल के वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
previous post