24 C
Madhya Pradesh
November 23, 2024
Pradesh Samwad
खेल

75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प पूर्ति दिवस एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न

भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी तथा परम पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के नेतृत्व में स्वतंत्रता की 75वीं जयंती “आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का विश्व कीर्तिमान बना है जिसमें पतंजलि योग परिवार, नेशनन योगासना स्पोटर्स फेडेरेशन, गीता परिवार, हार्टफूलने क्रीडा-भारती आयु मंत्रालय खेल मंत्रालय खेलो इंडिया फीट इंडिया शिक्षा मंत्रालय आदि संस्थाओं के सहयोग से यह कार्यक्रम विश्व रिकार्ड के साथ संपन्न हुआ। अतः इस सफल कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भोपाल में दो कार्यक्रम संकल्प पूर्ति दिवस एवं सूर्य नमस्कार” डी.ए.पी. स्कूल, पिपलानी एवं सी.आई.एस.एफ. ग्राउंड बीएचईएल गोविंदपुरा में मनाया गया। प्रथम कार्यक्रम मुख्य अतिथि विश्वास सारंग, मंत्री, मध्यप्रदेश भागन वेदप्रकाश शर्मा, आईपीएस (सेनि अध्यक्ष मध्यप्रदेश योगासना स्पोटर्स एसोसिएशन विशिष्ठ अतिथि आलोक संजर पूर्व सासंद भोपाल विशिष्ठ अतिथि अतुन वर्मा, मंत्री, आर्य समाज पिपलानी भोपाल दिनांक 02 मार्च 2022 समय प्रातः 09 बजे से 10 बजे तक कार्यक्रम स्थान डी.ए.वी. स्कूल, आर्य समाज मंदिर के पास, पिपलानी भोपाल कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक योगासना स्पोटर्स एसोसिएशन समाजिक संगठन से सदस्यगण आदि संस्थाओं के सदस्यगण एवं स्टॉफ व अन्य उपस्थित थे। अतिथियों के आगमन पर डी.ए.बी. स्कूल टीचर्स एकता एवं जारती द्वारा भारतीय परंपरा अनुसार कुमकुम, तिलक एवं अंगवस्त्रों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों की उपस्थिति में सूर्य नमस्कार किया गया। विशेष रूप से जब स्कूल के प्रिंसिपल रनमा आर्य द्वारा शीर्षासन किया गया तो सभी ने आश्चर्यचकित होकर हम से उनका स्वागत किया। सभी को सूर्य नमस्कार डॉ पुष्पांजलि शर्मा एवं वेदप्रकाश शर्मा द्वारा करवाया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों ने योग प्रणायाम व सीपसन पर प्रकाश डालते हुये स्वामी जी द्वारा योग पर किये गये कार्यों कि भुरी-भूरी प्रशंसा की जिसके लिए विश्व में हमारा नाम ऊची हुआ। इस अवसर पर डॉ पुष्पांजलि शर्मा, राजेन्द्र आर्य, राजू बाहेती आए संजय शर्मा, जगदीश सिंह, महेन्द्र तिवारी, उपा आर्य, दिनेश शुक्ला, विजय गुप्ता, भारदा सोनी, विवेक बाधवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राजेन्द्र आर्य द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ तजेन्द्र सिंह बावन द्वारा किया गया। द्वितीय कार्यक्रम: मुख्य अतिथि वेद प्रकाश शर्मा, आईपीएस नमध्यप्रदेश योगासनापोटर्म एमोमिएनन अध्यक्ष हरीश कुमार साहू, कमान्डेट, सी. आई. एस. एफ. विशिष्ठ अतिथि दीपक सावनखिया सहायक कमान्टेंट, सी. आई. एस. एफ. विशिष्ट अतिथि राजेन्द्र आर्य, राज्य प्रभारी, भारत स्वाभिमान न्या दिनांक 02 मार्च 2022, समय साम: 05 बजे से 07 बजे तक कार्यक्रम स्थान सी.आई.एस.एफ. ग्राउंड, बीएचईएल गोविंदपुरा, भोपाल इस कार्यक्रम में डॉ पुष्पांजलि शर्मा द्वारा सूर्य नमस्कार एवं वेद प्रकाश शर्मा द्वारा प्राणायाम एवं आमनों के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। जिसका उपस्थित सभी व्यक्तियों ने लाभ प्राप्त किया। इस अवसर पर सी. आई. एस. एफ. के जावन इंस्पेक्टर्स, पारिवारिक सदस्य राजू बाहेती, रमेश शर्मा, जगदीश मारण, जगदीश सिंह, महेन्द्र तिवारी उपस्थित रहे। अंत में राजेन्द्र आर्य द्वारा शांति पाठ करवाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ तजेन्द्र सिंह भावन द्वारा किया गया।

Related posts

प्रथम स्व.सैयद शकील मोहम्मद स्मृति टी 20 इण्टर क्लब क्रिकेट प्रतियोगता : एन सी सी सी और रेलवे युथ की शानदार जीत
अंकुर अकादमी अकादमी प्लेऑफ में

Pradesh Samwad Team

नेशनल ड्रैगन बोट चैंपियनशिप में मेजबान मप्र ओवरआल चैंपियन बना

Pradesh Samwad Team

U 25 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भोपाल डिवीज़न सेन्ट माइकल क्रिकेट अकादमी ने रेलवे डी आर एम को हराया

Pradesh Samwad Team