कुशाभाऊ ठाकरे खेल परिसर पर कनारा क्रिकेट क्लब एवं डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन विदिशा के तत्वाधान में आयोजित 52 वी अखिल भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पूल B का तीसरा मैच वंडर क्रिकेट एकेडमी उदयपुर V/S अरावली क्लब जयपुर के मध्य खेला गया । वंडर क्रिकेट अकादमी उदयपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वंडर क्रिकेट एकेडमी इन उदयपुर की टीम 39.4 ओवर में 305 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। वंडर क्रिकेट एकेडमी उदयपुर के बल्लेबाज करण सिंह राणावत ने 86 गेंदों पर ताबड़तोड़ 136 रन सौरभ चौहान ने 64 गेंदों पर 57 रन बनाए । वहीं गेंदबाजी का क्रम सामान्य उतरे अरावली क्लब जयपुर के गेंदबाज अमन सिंह रणवीर सिंह राठौड़ प्रहलाद भगत ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए एवं हिमांशु शर्मा रजत सिंह ने 1 – 1 विकेट लिया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरावली क्लब जयपुर 36 ओवर में 206 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।
अरावली क्लब जयपुर के बल्लेबाज आलोक सिंह ने 55 गेंदों पर 43 रन व आयुष वशिष्ठ ने 27 गेंदों पर 34 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी का क्रम संभालने उतरे वंडर क्रिकेट एकेडमी उदयपुर के गेंदबाज निखिल शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए एवं रजत छापरवाल ने तीन विकेट लिए।
इस प्रकार यह मुकाबला वंडर क्रिकेट एकेडमी उदयपुर ने 99 रनों से जीत लिया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वंडर क्रिकेट एकेडमी उदयपुर के खिलाड़ी करण सिंह राणावत को पार्थ कूलर की तरफ से ₹1000 नगद व शील्ड दुबे ट्रेडर्स के संचालक श्री विष्णु दुबे जी एवं क्लब के वरिष्ठ सदस्य श्री संजीव गुप्ता जी ने दिया।