12.6 C
Madhya Pradesh
January 13, 2025
Pradesh Samwad
प्रदेशमहाराष्ट्र

14 साल की उम्र में दीक्षा शिंदे ने किया कमाल, नासा ने ऑफर की फेलोशिप

महाराष्ट्र के औरंगाबाद की रहने वाली दीक्षा शिंदे (Diksha Shinde Of Aurangabad) ने भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है। महज 14 साल उम्र में दीक्षा शिंदे का सेलेक्शन नासा ने अपने यहां फेलोशिप (NASA Fellowship) के लिए किया है। दीक्षा शिंदे को नासा के एमएसआई फैलोशिप वर्चुअल (NASA MSI Fellowships) पैनल पर पैनलिस्ट के रूप में चुना गया था।
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बताया कि उनको नासा की यह फेलोशिप कैसे मिली। दीक्षा शिंदे ने बताया उन्होंने ब्लैक होल और गॉड पर एक थ्योरी लिखी थी।
दीक्षा को कैसे मिली फेलोशिप? : तीन प्रयासों के बाद नासा ने उसे स्वीकार किया था। दीक्षा ने कहा कि उन्होंने मुझे अपनी वेबसाइट के लिए एक आर्टिकल खिलने के लिए कहा था। नासा में चयन होने के बाद सोशल मीडिया पर दीक्षा की जमकर तारिफ हो रही है।

Related posts

खंडवा, रैगांव और पृथ्वीपुर में पिछले चुनाव से कम वोटिंग, जोबट में मामूली बढोतरी

Pradesh Samwad Team

मप्र सरकार ने छह जिलों में मेडिकल कॉलेज के भवनों के निर्माण के लिए 1547 करोड़ रुपए आवंटित किए

Pradesh Samwad Team

एनसीटीई के नियमों पर खरे उतरे अभ्यर्थियों को स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय विभाग ने माना अपात्र

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment