17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेलविडियो

1 गेंद पर बने 7 रन, न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग ने क्राइस्टचर्च में खेला ऐसा कमाल का शॉट! VIDEO

क्रिकेट में एक गेंद पर ज्यादा से ज्यादा 6 रन बनते हैं. लेकिन, क्राइस्टचर्च टेस्ट (Christchurch Test) में बल्लेबाज को इससे थोड़ा ज्यादा मिले हैं. न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग (Will Young) ने एक ऐसा कमाल का शॉट खेला, जिस पर उन्हें 1, 2, 3, 4, 5 या 6 नहीं बल्कि पूरे 7 रन मिले. हुई ना जानकर हैरानी. पर ऐसा हुआ है. और, ये नजारा देखने को मिला है क्राइस्टचर्च में, जहां न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है. ये कमाल का दृश्य दिखा है रॉस टेलर के आखिरी इंटरनेशनल मैच में. जब हिंदुस्तान के क्रिकेट फैंस नींद की आगोश में थे तब उधर न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग सिर्फ 1 गेंद पर 7 रन बनाने का कमाल कर रहे थे.
मौका था न्यूजीलैंड की पारी के 26वें ओवर का. गेंदबाज थे बांग्लादेश के इबादत हुसैन. और, स्ट्राइक पर थे न्यूजीलैंड के ओपनर विल यंग, जो इस वक्त 26 रन बनाकर खेल रहे थे. इबादत के ओवर की आखिरी गेंद विल यंग के बल्ले का किनारा लेकर सेकेंड स्लिप में गई, जहां उनका कैच तो ड्रॉप हुआ ही साथ ही तगड़ी मिसफील्ड भी हुई. यानी जीवनदान देने के साथ बांग्लादेश ने रन भी दान में दे दिए.
1 गेंद पर ऐसे बने 7 रन : खैर गेंद को बाउंड्री पर फील्ड किया गया. लेकिन, बात यहीं खत्म नहीं हुई. अभी तो विल यंग ने दौड़कर 3 रन ही चुराए थे. कि तभी बॉलर एंड पर नुरुल हसन का थ्रो इबादत पकड़ नहीं पाए और गेंद सीधा बाउंड्री के पार चली गई. इस तरह एक गेंद पर जहां विल यंग आउट हो सकते थे. वहां उन्हें 7 रन मिले. और उनका स्कोर 26 रन से 33 रन पर पहुंच गया.
विल यंग ने खेली अर्धशतकीय पारी : विल यंग ने क्राइस्टचर्च टेस्ट की पहली पारी में 54 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 114 गेंदों का सामना किया और 5 चौके जमाए. ये उनके टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक रहा. इस पारी के दौरान उन्होंने ओपनिंग विकेट के लिए कप्तान टॉम लाथम के साथ शतकीय साझेदारी भी की. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 148 रन की बड़ी साझेदारी हुई.

Related posts

शालेय खेल गतिविधियों के आयोजन के संबंध में कार्यशाला आयोजित

Pradesh Samwad Team

राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों की तैयारी के लिए बुल्गारिया में विशेष शिविर के लिए 14 सदस्यीय टीम में रवि दहिया, दीपक पुनिया शामिल

Pradesh Samwad Team

मेजर ध्यानचंद हॉकी स्टेडियम में 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सीनियर पुरूष हॉकी चैम्पियनशिप-2022 का आयोजन 6 से 17 अप्रैल तक

Pradesh Samwad Team