23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

राहुल को भारत के भावी कप्तान के रूप में तैयार किया जा सकता है : गावस्कर

राहुल को भारत के भावी कप्तान के रूप में तैयार किया जा सकता है : गावस्कर

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) को लगता है कि केएल राहुल (KL Rahul) में कप्तानी संभालने की काबिलियत है और उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के भावी कप्तान के रूप में तैयार किया जाना चाहिए।
विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी पद से हटने की घोषणा के बाद गावस्कर से यह टिप्पणी की। कोहली की जगह अब रोहित शर्मा भारत की टी20 टीम के कप्तान बनने के लिए तैयार हैं।
गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स तक’ से कहा, ‘यह अच्छी चीज है कि बीसीसीआई आगे के बारे में सोच रहा है। भविष्य के बारे में सोचना महत्वपूर्ण है।’
उन्होंने कहा, ‘अगर भारत नए कप्तान को तैयार करने के बारे में सोच रहा है तो केएल राहुल को देखा जा सकता है। उसने अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां तक इंग्लैंड में उसकी बल्लेबाजी बहुत अच्छी थी। वह आईपीएल और 50 ओवर के क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। उसे उप कप्तान बनाया जा सकता है।’
राहुल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान हैं। गावस्कर ने कहा, ‘उसने आईपीएल में काफी प्रभावशाली कप्तानी की है। उसने कप्तानी के बोझ का असर अपनी बल्लेबाजी पर नहीं दिखने दिया है। उसके नाम पर विचार किया जा सकता है।

Related posts

राधारमण-आरजीपीवी राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट आरंभ
रीवा ने इन्दौर को हराकर अगले चरण में किया प्रवेश

Pradesh Samwad Team

21 वी अखिल भारतीय मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट प्रतियोगिता मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी चेम्पियन फेथ क्रिकेट अकादमी को 4 विकेट से हराया रोमांचक मुकाबले में फेथ क्रिकेट अकादमी को हराकर मयंक क्रिकेट अकादमी बनी चैम्पियन

Pradesh Samwad Team

चंदेल ऑप्टिकल्स क्लब ने मंगलायतन यूनिवर्सिटी को 157 रनों से पराजित किया

Pradesh Samwad Team