भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना पाई और भारत के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम ने रोहित-राहुल की सलामी जोड़ी की शतकीय साझेदारी के बदौलत इस लक्ष्य को आसान बना दिया और टीम को 7 विकेट से मैच जीता दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।
इसके तुरंत बाद साउदी ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर तीसरी सफलता दिलाई। साउदी को छोड़कर न्यूजीलैंड का कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को तंग करने में कामयाब नहीं हो पाया।
भारतीय टीम को दूसरा झटका भी टिम साउदी ने ही दिया। साउदी ने रोहित शर्मा को 55 रन पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोहित ने अपनी पारी के दौरान एक चौका और 5 छक्के लगाए।
मैदान के चारों ओर शॉट्स खेल रहे केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। केएल राहुल ने 49 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 65 रन की पारी खेली। राहुल को टिम साउदी ने आउट कर न्यूजीलैंड को पहला सफलता दिलाई।
लक्ष्य का पीछा करने आई भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तेज शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पावरप्ले का फायदा उठाते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के खिलाफ बड़े शॉट्स खेले। दोनों ने 11 ओवर्स में टीम के लिए 92 रन जोड़ दिए।
न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बना पाई और भारत के सामने 154 रन का लक्ष्य रखा।
बल्लेबाजी के लिए आए जेम्स नीशम मैदान में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। भुवनेश्वर कुमार ने नीशम को 3 रन पर आउट कर टीम को छठी सफलता दिलाई। नीशम ने 3 रन बनाने के लिए 12 गेंदों का सामना किया।
अच्छी लय में दिख रहे ग्लेन फिलिप्स को हर्षल पटेल ने अपना दूसरा शिकार बनाया और भारत को 5वीं सफलता दिलाई। फिलिप्स 21 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 34 रन बनाए।
अश्विन ने टिम सिफर्ट को आउट कर भारत की टीम को चौथी सफलता दिलाई। सिफर्ट 15 गेंदों पर 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेरिल मिचेल को आउट कर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट की पहली विकेट हासिल की। डेरिल मिचेल 28 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए।
गुप्टिल के आउट होते ही मैदान पर मार्क चैपमैन आए। उन्होंने भी विकेट के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाए। उन्हें भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने राहुल के हाथों कैच आउट करवा पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 17 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 21 रन बनाए।
भारत को पहली सफलता दीपक चाहर ने दिलाई। चाहर ने 15 गेंदों पर 31 रन बनाकर खेल रहे गुप्टिल को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। गुप्टिल ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए।
पहले बल्लेबाजी के लिए आई न्यूजीलैंड की टीम को सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल और डेरिल मिचेल ने तेज शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने 4 ओवर में ही स्कोर को 40 से पार पहुंचा दिया।
प्लेइंग 11 : भारत : केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल
न्यूजीलैंड : मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी (कप्तान), एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट