23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

टी.टी. नगर स्टेडियम में पुलिस, आर्मी एवं पैरा मिलिट्री फोर्स के लिए भर्ती प्रशिक्षण प्रारंभ

स्पोर्ट्स एज भोपाल, दिनांक 9 जुलाई, 2022| खेल और युवा कल्याण विभाग, म.प्र. शासन के अंतर्गत टी.टी. नगर स्टेडियम में पुलिस आरक्षक, सब इंस्पेक्टर, आर्मी के लिए अग्निवीर व पैरामिलिट्री फोर्स की भर्ती के लिए 1 जुलाई, 2022 से पुनः शारिरीक दक्षता प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। यह प्रशिक्षण फोर्स की शारिरीक परीक्षा के लिए निर्धारित शारिरीक विधाओं दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फंेक आदि का प्रशिक्षण राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षकों के माध्यम से संचालित है। इस प्रशिक्षण से पूर्व में भी कई प्रतियोगी पुलिस, आर्मी में चयनित होते रहे है। भर्ती प्रशिक्षण में भाग लेने वाले इच्छूक उम्मीदवार टी.टी. नगर स्टेडियम के कार्यालय से सदस्यता फार्म प्राप्त कर निर्धारित शुल्क के साथ जमा कर प्रवेश प्राप्त कर सकते है।

Related posts

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22
भोपाल इंदौर फाइनल मुकाबला, भोपाल संभाग की टीम ने परमानंद भाई पटेल अंडर 22 प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में भोपाल संभाग ने पहली पारी में इन्दोर संभाग के खिलाफ दूसरे दिन 240 रन बनाए

Pradesh Samwad Team

हार के बाद केकेआर टूर्नामेंट से बाहर, प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी लखनऊ सुपर जायंट्स

Pradesh Samwad Team

भोपाल कि खिताबी हैट्रिक -बालिका 16 वर्ष अंतर् सभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team