इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन और द डेफ इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल के संयुक्त तत्वाधान में के एफ सी वीमेंस 3rd टी 20 नेशनल डेफ क्रिकेट चेम्पियनशिप 2022 का आज भव्य शुभारंभ हुआ । यह आयोजन मुम्बई स्थित जिमखाना मैदान मेरिन लाइन्स में किया जा रहा है यह आयोजन 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चलेगा । इस आयोजन में देश की 8 प्रमुख टीम हिस्सा ले रही है जिन्हें 2 पुल में बांटा गया है। जो टीम हिस्सा ले रही है वह इस प्रकार है:- पुल A में चंडीगढ़, हरियाणा ,तमिलनाडु और कर्नाटक है जबकि पुल B में उत्तरप्रदेश , दिल्ली, तेलंगाना और महाराष्ट्र है। आज चार मैच खेले गए । आज का पहला मैच चंडीगढ़ और हरियाणा के मध्य खेला गया। हरियाणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चंडीगढ़ ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर 42 रन बनाए जिसमे शगुन ने 13 रन का योगदान दिया। नेहा रावत इस 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी हरियाणा की टीम ने जरूरी रन 3.4 ओवर में बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। अंजड़ी ने 21 और ऋतु ने 12 रन बनाए। नेहा रावत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आज का दूसरा मैच उत्तरप्रदेश और दिल्ली के मध्य खेला गया। उत्तरप्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 8 ओवर में 2 विकेट खोकर 55 रन बनाए। स्वीटी ने 24 और पूजा रानी ने 13 रन बनाए। प्रतिमा और प्रियंका ने 1 1विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी उत्तरप्रदेश की टीम ने 5.2 ओवर में बगेर कोई विकेट खोए 58 रन बनाकर यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। प्रतिमा और शिवा ने 25 25 रन बनाए। प्रतिमा को दोहरे प्रदर्शन के लिए प्लयेर ऑफ द मैच चुना गया। आज का तीसरा मैच तमिलनाडु और कर्नाटक के मध्य खेला गया। कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 57 रन बनाए। जस्सरी ने 21 और शीला ने 9 रन बनाए। अपर्णा ने 2 और लक्ष्मी ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी कर्नाटक ने जरूरी 58 रन 3.4 ओवर में बगैर कोई विकेट खोए बना लिए और यह मैच 10 विकेट से जीत लिया। आज का चौथा और अंतिम मैच महाराष्ट्र और तेलेंगाना के मध्य खेला गया। तेलंगाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बलेबाजी करते हुए 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 95 रन बनाए जिसमे निदा शेख ने नाबाद 49 और फौजिया ने 25 रन बनाए। धर्मिष्ठा ने 1 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी तेलंगाना की टीम 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 40 रन ही बना सकी। dkanthamma ने 24 रन बनाए। निदा ने 4, अल्पना ने 2 और अल्फिया ने 1 विकेट लिया। निदा को दोहरे प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।