मंडला। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में महुआ से बनी शराब को वैध बनाने के लिए नई आबकारी नीति बनाई जा रही है। यह शराब दुकानों में ‘विरासत शराब’ के रूप में बेची जाएगी। मंडला में सीएम शिवराज ने कहा, “एक नई आबकारी नीति आ रही है। महुए से अगर कोई भाई-बहन परंपरागत शराब बनाएगा, तो वो अवैध नहीं होगी। उसे हेरिटेज शराब के नाम से शराब की दुकानों पर भी बेची जाएगी। हम उसे भी आदिवासी की आमदनी का जरिया बनाएंगे। अगर कोई परंपरागत रूप से बनाता है, तो बेचने का भी अधिकार उसको होगा और सरकार बकायदा वैधानिक मानकर ये अधिकार देगी।”