17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

महेश कुमार राठौर नें स्वर्ण एवं हर्षवर्धन भोयर नें कांस्य पदक जीते

तृतीय =अंडर -15 राष्ट्रीय बालक/ बालिका कुश्ती प्रतियोगिता 15 से 17 दिसंबर 2021 तक रांची (झारखंड) में चल रही है!
प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन (बालक ग्रीको रोमन के 68 किलोग्राम भार वर्ग मैं महेश कुमार राठौर ने केरला, उत्तराखंड और फा़इनल में यू.पी. को हराकर स्वर्ण एवं फ्री़स्टाइल के 62 किलोग्राम भार वर्ग मैं हर्षवर्धन भोयर ने कांस्य पदक, मध्य प्रदेश के लिए जीते
मध्यप्रदेश के इंदौर निवासी इन दोनों बाल पहलवानों की इस उपलब्धि के लिए ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी पप्पू यादव पहलवान,
मध्यप्रदेश एमेच्योर कुश्तीसंघ के=
अध्यक्ष-
डॉ मोहन यादव ,(उच्च शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन) !
सचिव- सुरेश यादव,
कोषाध्यक्ष- विक्रम अवॉर्डी ओम प्रकाश खत्री,
एवं टीम कोचेज़
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच गौरव आर्य,
राष्ट्रीय कुश्ती कोच
गोविंद गुर्जर, विकास यादव, सतीश पाल, जगदीश पटेल, सचिन यादव,
राष्ट्रीय निर्णायक- विनय कुमार आदि सहित
विक्रम अवॉर्डी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच फा़तमा बानो,
विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर,।
तथा समस्त प्रदेश के कुश्ती परिवार की ओर से इन दोनों बाल पहलवानों को बहुत-बहुत बधाइयां एवं शुभकामनाएं !

Related posts

हीरालाल गायकवाड U-18 ट्रॉफी चम्बल v/s रीवा फाइनल मुकाबला, चम्बल संभाग मजबूत स्थिति में

Pradesh Samwad Team

एमपीसीए जबलपुर में तीन दिवसीय मैच का आयोजन

Pradesh Samwad Team

अंतर सम्भागीय एक दिवसीय लीग अंडर 22 वर्षीय क्रिकेट प्रतियोगिता शहडोल संभाग को हरा इंदौर संभाग बना चेम्पियन, इंदौर संभाग का लगातार 5 वी बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा

Pradesh Samwad Team