Pradesh Samwad
खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ नई रणनीति के साथ उतरेगी बंगलादेश, मुशफिकुर रहीम करेंगे बदलाव


बंगलादेशी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकर रहीम और नुरुल हसन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज में बारी-बारी से विकेटकीपिंग करेंगे। बंगलादेश टीम के मुख्य कोच रसेल डोमिंगो ने सोमवार को इसकी पुष्टि की है। दरअसल मुशफिकर रहीम की वापसी के बाद बंगलादेश टीम प्रबंधन को सफेद गेंद क्रिकेट में विकेटकीपर की स्थिति को लेकर निर्णय लेना था। मुशफिकर पारिवारिक कारणों के चलते जिम्बाब्वे में टी-20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से चूक गए थे।
समझा जाता है कि मुशफिकर विकेटकीपिंग न मिलने पर असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने 82 टी-20 मैचों 61 बार स्टंप आउट किया है। इसके मद्देनजर उनके न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेटकीपर के रूप में जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद थी, लेकिन नुरुल ने मौके को भुनाया है और अब वह बंगलादेश के लिए दूसरे फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर बन कर उभरे हैं। डोमिंगो ने बयान में कहा कि नुरुल पहले दो मैचों में विकेट कीपिंग करेंगे। इस विशेष श्रृंखला में विकेटकीपिंग जिम्मेदारी को बांटे जाने की योजना है।
दो-दो मुकाबलों में मुशफिकर और नुरुल बारी-बारी से विकेटकीपिंग करेंगे और पांचवें मैच में निर्णय लिया जाएगा कि कौन यह जिम्मेदारी संभालेगा। मुझे लगता है कि इन विकल्पों को शामिल करना महत्वपूर्ण है। उम्मीद है कि चार नंबर पर खेलेंगे। वह इस नंबर पर सफल रहे हैं। वह एक छोर से पारी को संभाल सकते हैं। वह बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट भी कर सकते हैं और अच्छी तरह से मैच फिनिश कर सकते हैं। उनका टीम में वापस आना अच्छा है।

Related posts

एलएनसीटी ग्रुप में एचआर समिट 2021 द विजन 2030 का एक दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

Pradesh Samwad Team

भारत बनाम बांग्लादेश द्विपक्षीय श्रृंखला की मेजबानी करेगा फेथ क्लब

Pradesh Samwad Team

रोहित शर्मा की जगह प्रियांक पांचाल को मिली टेस्ट टीम में जगह

Pradesh Samwad Team

Leave a Comment