22.5 C
Madhya Pradesh
December 9, 2024
Pradesh Samwad
ज़रा हटके

कार में रोमांस कर रहा था कपल, जोश में हुई मिस्टेक और गाड़ी पलट गई


यह अजीबोगरीब घटना ब्रिटेन (UK) के डर्बीशायर (Derbyshire) की है। जहां एक कपल कार में रोमांस कर रहा था। लेकिन प्रेम के इस जोश में उनसे ऐसी मिस्टेक हो गई कि दोनों की जान पर बन आई, और उन्हें मदद के लिए पुलिस बुलानी पड़ी।
जब गलती से दब गया हैंडब्रैक : news.sky की खबर के अनुसार, यूके का ये कपल शाम के वक्त सुनसान सड़क पर अपनी Toyota Yaris कार में रोमांस कर रहा था। तभी गलती से कार का हैंडब्रैक दब गया। कार ढलान पर खड़ी थी तो वह लुढ़ककर छोटी सी पहाड़ी के नीचे जा गिरी और एक तरफ को पलट गई।
मदद के लिए बुलानी पड़ी पुलिस : कार के पलटने से वह पतली सी सड़क भी ब्लॉक हो गई। साथ ही, गाड़ी ऐसे पलटी थी कि कपल के लिए कार से निकलना बेहद मुश्किल हो गया। वो उसमें बुरी तरह से फंस गए, जिसके बाद मदद के लिए उनको मजबूरन पुलिस को फोन कर बुलाना पड़ा।
‘रिश्ते को मजबूत कर रहे थे’ : पुलिसिंग यूनिट ने ट्विटर पर लिखा, ‘डर्बीशायर में एक अज्ञात जगह पर कपल ने अपनी Toyota Yaris कार को पार्क किया था। जहां वे अपने रिश्ते को मजबूत कर रहे थे।’
किसी को नहीं आई चोट : पुलिस ने बताया कि संबंध बनाते वक्त कार की हैंडब्रेक हट गई, जिससे वो लुढ़ककर पलट गई। गनीमत रही कि हादसे में कपल को कोई चोट नहीं आई। मामला सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन चुका है। जहां लोग कपल को लेकर मजाकिया कमेंट कर रहे हैं।

Related posts

37 साल की उम्र में 11 बच्चों की मां अब 12वीं की तैयारी में कहा- ‘प्रेग्नेंट होना पसंद है

Pradesh Samwad Team

इसे कहते हैं जिद्द! 1991 से खेल रहा था लॉटरी का एक ही नंबर, अब बना अरबपति

Pradesh Samwad Team

दादा और पोते ने महिला फाइटर से की लड़ाई

Pradesh Samwad Team