28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

उड़ान समर लीग : सौरभ की घातक गैन्दबाजी से उड़ान फाइटर्स सेमीफाइनल में

स्थानीय अयोध्या बाई पास स्थित उड़ान क्रिकेट अकेडमी मे चल रही समर लीग मे आज चोथा मुकाबला खेला गया। जिसमे उड़ान फाइटर्स ने टॉस जीतकर उड़ान पेंथर्स को पहले बलेबाजी का न्योता दिया । पहले बाल्लेबजी करने उतरी उड़ान पेंथेर्स ने निर्धारित 25 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाये। जिसमे
दक्ष ने 36 , शिवेक ने 25 ओर विशाल ने 23 रनो का योगदान दिया। उड़ान फिघ्तेर्स की ओर सोरभ ने 6 ओवर मे 30 रन देकर 5 विकेट झटके। अंश को 2 ओर सुमित को एक सफलता मिली । बल्लेबाजी करने उतरी उड़ान फईटरस ने 130 रनो के लक्ष्य को 8 विकेट खोकार प्राप्त कर लिया । जिसमे आदित्य ने 29, सिधांत ओर केशव ने 25-25 रनो का योगदान दिया । जय को तीन, सत्यम ,विशाल, आयुष अनय को एक -एक विकेट प्राप्त हुयी । सौरभ को 5 विकेट के लिये मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

Related posts

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बेटियों, दोनों सगी बहनों ने नेशनल पाॅवर लिफिटंग में गोल्डन व सिल्वर मेडल प्रापत किया

Pradesh Samwad Team

भेल अंतर विभागीय प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

एशियन कैनो सलालम चैम्पियनशिप-2022, पटाया, थाईलैण्ड
} भारतीय टीम ने एक रजत तथा सात कांस्य सहित जीते कुल आठ पदक } आठ में से छह पदक अकादमी के खिलाड़ियों ने अर्जित किए } खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई

Pradesh Samwad Team