17.4 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

वैष्णवी सिंह एवं अचला दुबे के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भोपाल डिविजन ने सागर डिवीजन को पराजित किया

जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर मैं आयोजित की जा रही है मध्य प्रदेश स्टेट इंटर डिवीजन (वूमेंस) टूर्नामेंट के में आज भोपाल डिविजन एवं सागर डिविजन के मध्य मैच खेला गया जिसमें भोपाल डिवीजन ने नर्मदा पुरम संभाग की खिलाड़ी वैष्णवी सिंह एवं अचला दुबे के शानदार प्रदर्शन की बदौलत विजय प्राप्त की भोपाल division ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोरदार जिसके जवाब में सागर डिवीजन की पूरी टीम मात्र भी खबरों में वैष्णवी सिंह की शानदार 54 रन नाबाद अचला दुबे की 34 रनों की पारी की बदौलत 157 रन बनाए जिसके जवाब में सागर संभाग की टीम मात्र 78 रनों पर ऑल आउट हो गई भोपाल डिवीजन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के खिलाड़ी इशिता मखारिया ने हैट्रिक लेते हुए 3 विकेट लिए
इस तरह भोपाल डिवीजन की टीम ने नर्मदा पुरम के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत शानदार जीत दर्ज की टीम की कोच की भूमिका बरकतउल्ला विश्वविद्यालय क्रिकेट कोच दीक्षा ने निभाई

Related posts

सेल इंडिया नेशनल रैंकिंग चैम्पियनशिप-2021 म.प्र. राज्य सेलिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 1 रजत सहित जीते 5 पदक

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग : अंतर जिला अंडर-18 एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता अचिंत ठाकुर का दोहरा शतक तथा सागर यादव का शानदार शतक

Pradesh Samwad Team

एंजेलो मैथ्यूज को मिला आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड , ये पुरस्कार जीतने वाले बने पहले श्रीलंकाई

Pradesh Samwad Team