28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

रूसी यूनिवर्सिटी में फायरिंग दौरान 8 की मौत, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदे छात्र


रूस की पर्म यूनिवर्सिटी में सोमवार को हुई फायरिंग 8 छात्रों की मौत हो गई व 10 से अधिक लोग घायल हो गए। पर्म में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि शूटर को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसने सनसनी मचा दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि फायरिंग के दौरान छात्र जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद पड़े।
हमलावर की पहचान तिमूर बेकमांसुरोव के तौर पर हुई है। शूटिंग के पीछे क्या मकसद था, ये अभी साफ नहीं हो पाया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूसी सुरक्षा बल ने सोमवार सुबह पर्म क्राय क्षेत्र में पर्म स्टेट यूनिवर्सिटी (पीएसयू) में गोलीबारी करने वाले एक बंदूकधारी को मार गिराया ।
रूस की TASS समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है, “कुछ छात्रों ने हमलावर से खुद को बचाने के लिए विश्वविद्यालयों के सभागारों में खुद को बंद कर लिया और कुछ छात्र खिड़कियों से बाहर कूद गए।” हमलावर ने बेहद आधुनिक हथियार से गोलियां बरसाईं. इलाके की घेराबंदी कर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। एहतियात के तौर पर साइबेरिया में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

Related posts

सोलर एनर्जी को लेकर भारत की नई पहल, पीएम मोदी ने ‘एक सूर्य, एक विश्व, एक ग्रिड’ प्रॉजेक्ट लॉन्च किया

Pradesh Samwad Team

फिर बेनकाब हुआ पाक, सार्क देशों की बैठक कैंसल; जानें क्या है इसके मायने

Pradesh Samwad Team

कम से कम दूतावास के कांसुलर सेक्शन को तो खोल दें…तालिबान को अब समझ आई भारत की अहमियत! की गुजारिश

Pradesh Samwad Team