29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
लाइफ स्टाइल

बेबी को स्‍वैडल करने के सही तरीके के बारे में पता होना चाहिए, आपको गर्मी में बेबी को स्‍वैडल करने के कुछ टिप्‍स और ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे

नवजात शिशु एनर्जी से भरपूर होते हैं। वो लेटकर हवा में अपने हाथ-पैर चलाते रहते हैं। शिशु अपने हाथों से चेहरे को भी छूते हैं और जब उनके नाखून बढ़े हुए होते हैं तो वो चेहरे पर नाखून मार लेते हैं। शिशु हर समय हिलते-डुलते रहते हैं और चैन से एक जगह लेट नहीं सकते हैं। करवट लेना शुरू करने पर बच्‍चे पलंग से भी गिर जाते हैं। इस वजह से बच्‍चों को स्‍वैडल कर के रखा जाता है। सर्दी के मौसम में तो स्‍वैडल करने की बात समझ आती है लेकिन क्‍या गर्मी में भी बेबी को स्‍वैडल किया जा सकता है?
स्‍वैडल से शिशु को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है और बच्‍चे की मूवमेंट को आप कंट्रोल कर पाते हैं ताकि वो जमीन पर या किसी ऊंची जगह से ना गिरे। लेकिन गर्मी के मौसम में हीट बढ़ने पर कई पैरेंट्स को बेबी को स्‍वैडल करने में डर लगता है। उन्‍हें लगता है कि कहीं बहुत ज्‍यादा गर्मी की वजह से बच्‍चे को पसीना न आने लगा या उसका दम ना घुट जाए। गर्मी में स्‍वैडल करना हानिकारक नहीं है लेकिन आपको इस मौसम में बेबी को स्‍वैडल करने के सही तरीके के बारे में पता होना चाहिए। यहां हम आपको गर्मी में बेबी को स्‍वैडल करने के कुछ टिप्‍स और ट्रिक्‍स के बारे में बता रहे हैं।

​बेबी के कपड़े चैक करें : शिशु को स्‍वैडल करने से पहले आप उसके कपड़े चैक कर लें। अगर उसने पतले कपड़े पहनें तो ये बेबी को स्‍वैडल करने के लिए बिलकुल सही हैं। वहीं अगर बच्‍चे ने सिंथेटिक या कोई और कपड़े पहने हैं तो स्‍वैडल करने से पहले उसे कोई आरामदायक कपड़े पहनाएं।

​अलग-अलग तकनीकें अपनाएं : आपको ऑनलाइन गर्मी में स्‍वैडल करने के कई तरीके मिल जाएंगे। आप इन्हें देखकर जान सकती हैं कि गर्मी में या साल के किसी भी मौसम में बेबी को किस तरह स्‍वैडल किया जाना चाहिए।
पाउडर लगाएं : बेबी को स्‍वैडल करने से पहले आप उसे पाउडर जरूर लगाएं। पाउडर में कॉर्नस्‍टार्च होना चाहिए जो कि पसीना सोखकर बेबी को सूखा रखता है और रैशेज से बचाता है। इसलिए स्‍वैडल से पहले बेबी को पाउडर लगाएं।

​कपड़े का मटीरियल कैसा हो : आप कपड़े का मटीरियल भी चैक करें। गर्मी में स्‍वैडल का कपड़ा हल्‍का होना चाहिए। ये बहुत आरामदायक होना चाहिए और भारी बिलकुल ना हो।
स्‍वैडल से बेबी को लग रही है गर्मी : अगर स्‍वैडल करने के बाद बेबी के चेहरे का रंग लाल हो रहा है या उसे असहज महसूस हो रहा है या बेबी को बहुत ज्‍यादा पसीना आ रहा है, वो तेज सांसे ले रहा है तो ये सब ओवरहीटिंग के संकेत हो सकते हैं। कमरे में बहुत ज्‍यादा गर्मी होने से भी बेबी को ओवरहीट हो सकती है इसलिए आप कमरे का टेंपरेचर ठंडा रखने की कोशिश करें।

Related posts

आपके गुस्से से बिगड़ रहा है रिश्ता

Pradesh Samwad Team

ऐसे मजबूत बनाएं सास-बहू का रिश्ता

Pradesh Samwad Team

इन संकेतों से पहचानें कि रिश्ते में हो रहा सिर्फ आपका इस्तेमाल

Pradesh Samwad Team