23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22

परमानंद भाई पटेल स्मृति अंडर 22 अंतर सम्भागीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2021-22 में आज सागर सम्भाग व जबलपुर सम्भाग के मध्य खेले जा रहे मैच में तीसरे दिन चायकाल तक चले मैच में सागर सम्भाग ने 05 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली । तीसरे दिन जबलपुर सम्भाग ने 06 विकेट पर 140 रनों से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 65.02 ओवरों में सभी विकेट गंवा कर 227 रन बनाए, तथा सागर सम्भाग को 127 रनों का लक्ष्य दिया, 86 रनों पर नाबाद बल्लेबाज राहुल शर्मा ने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया । राहुल शर्मा का प्रतियोगिता में यह दूसरा शतक था। 144 रनों की शानदार पारी में राहुल शर्मा ने 178 गेंदों में 19 चौके और 01 छक्का लगाया। पारूष मंडल ने15, गीत ढींगरा ने 14 रन बनाए। अमित राजपूत नाबाद रहे। सागर सम्भाग से आर्यन पांडे ने 68 रन देकर 06 विकेट तथा सोमिल खान ने 02 विकेट लिए।अपनी दूसरी पारी में जीत के लिए 128 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में सागर सम्भाग ने 33.03 ओवरों में अपने 05 विकेट गंवा दिए, अर्पित खरें ने नाबाद 31 व गौरव शर्मा ने नाबाद 20 रनों की पारी खेली।देवेश कारपेंटर ने 22 रनों की पारी खेली। जबलपुर सम्भाग से राहुल शर्मा ने 02, पारूष मंडल, अमित राजपूत व आदित्य मिश्रा ने ‌1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच संयुक्त रूप से राहुल शर्मा जबलपुर सम्भाग (08 +144 रन तथा 07+02 विकेट) और आर्यन पांडे सागर सम्भाग(03+06विकेट तथा 53 रन), को आब्जर्वर नितिन कुलकर्णी व म.प्र. अंडर 22 चयन समिति के सदस्य सुनील लाहोरे द्वारा प्रदान किया गया। पूल ‘A’ से जबलपुर सम्भाग व सागर सम्भाग ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वही नर्मदापुरम और चम्बल के मैच में चम्बल की टीम पहली पारी में 349 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। चिरंजीव वालिया और हर्षित की घातक गेंदबाज़ी( 4 4 विकेट) के कारण चम्बल को फॉलोऑन का सामना करना पड़ा। दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चम्बल की टीम ने 5 विकेट खोकर 109 रन बना लिए थे। वही रीवा और इंदौर के मैच में तीसरे दिन इंदौर की टीम 433 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अभिषेक मावी ने 120 और गौतम जोशी ने 123 रन बनाए। रीवा की तरफ से सौम्य पांडे और शिवांग ने 4 4 विकेट लिए। दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रीवा ने 4 विकेट खोकर 202 रन बना लिए थे। ऋषभ शुक्ला 94 रन बनाकर आउट हो गए। वही ग्वालियर में ग्वालियर और भोपाल के मध्य खेले जा रहे मैच तीसरे दिन ग्वालियर की टीम 233 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी । साद बग्गड़ ने 19 रन देकर 5 विकेट लिए। दिन का खेल खत्म होने तक भोपाल की टीम ने 3 विकेट खोकर 103 रन बना लिए थे। प्रारब्ध मिश्रा 41 और पलाश चौधरी 34 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद थे।

Related posts

विराट कोहली पर शाहिद अफरीदी का तीखा हमला- आराम कर रहे हो या टाइम पास

Pradesh Samwad Team

ECB के निदेशक एश्ले जाइल्स ने कहा- दोषियों को दूसरा मौका दिया जाए

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग : अंतर शालेय मुश्ताक अली अंडर-19 वर्षीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता (आयोजक जे डी सी ए‌)

Pradesh Samwad Team