13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

तोक्यो पैरालिंपिक में भाविना पटेल ने दिलाया भारत को पहला मेडल


भारत की भाविनाबेन पटेल को तोक्यो पैरालिंपिक की टेबल टेनिस क्लास 4 स्पर्धा के महिला एकल फाइनल में चीन की झाउ यिंग के खिलाफ 7-11, 5-11, 6-11 की शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
मौजूदा पैरालिंपिक खेलों में यह भारत का पहला पदक है। भाविनाबेन ने पहले गेम में झाउ यिंग को अच्छी टक्कर दी लेकिन चीन की दो बार की पूर्व स्वर्ण पदक खिलाड़ी ने एक बार लय हासिल करने के बाद भारतीय खिलाड़ी को कोई मौका नहीं दिया और सीधे गेम में आसान जीत दर्ज की।
भारत की भाविनाबेन पटेल ने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया था। पटेल ने दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी को 7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।
पटेल ने क्वार्टर फाइनल में 2016 रियो पैरालिंपिक की स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को हराया था। क्लास 4 वर्ग के खिलाड़ियों का बैठने का संतुलन सही रहता है और हाथ पूरी तरह से काम करते हैं। उनके शरीर में विकार मेरूदंड में चोट के कारण होता है। पटेल ने 13 साल पहले अहमदाबाद के वस्त्रापुर इलाके में नेत्रहीन संघ में खेलना शुरू किया जहां वह दिव्यांगों के लिए आईटीआई की छात्रा थी।
गुजरात के मैहसाणा जिले में एक छोटी परचून की दुकान चलाने वाले हंसमुखभाई पटेल की बेटी भाविना को पदक का दावेदार भी नहीं माना जा रहा था लेकिन उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से इतिहास रच दिया।

Related posts

रायसेन डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक बुधवार को BDCAके पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्री सुशील ठाकुर, ज्वाइंट सेक्रेट्री श्री संदीप डोंगर सिंह सहित श्री अनवर उस्मानी की उपस्थिति में हुई।
रायसेन खेल स्टेडियम में आगे की गतिविधियों को निरंतर संचालित करने और नई संभावनाओं की बारे में विस्तार से चर्चा भी हुई। इस दौरान श्री हकीमउद्दीन मंसूरी, श्री यावर सईद, श्री दीपक पण्डया भी मौजूद थे। Madhya Pradesh Cricket Association, MPCA

Pradesh Samwad Team

27वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 शरद की सटीक गेंदबाजी से टाइम्स ऑफ इंडिया जीता

Pradesh Samwad Team

म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ी आर्यन और प्रज्ञा का चयन एशियन चैंपियनशिप में
खेल और युवा कल्याण मंत्री मान.यशोधरा राजे सिंधिया ने दी बधाई

Pradesh Samwad Team