18.6 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

तालिबान का ऐसा खौफ… अफगानी नैशनल फुटबॉलर काबुल एयरपोर्ट प्लेन से गिरा, मौत


अफगानिस्तानी नागरिक तालिबान के खौफ के बीच में जिदंगी जीने को मजबूर है। वहां कब किसके साथ क्या हो जाए इसकी कोई गारंटी नहीं। यही वजह है लोग विमानों के ऊपर लदकर सुरक्षित स्थान पर जाने की गलती कर बैठ रहे हैं। कई लोग इस कोशिश में मारे भी गए हैं। इसमें एक नाम नैशनल फुटबॉलर का भी सामने आ रहा है।
अफगानिस्तान की राष्ट्रीय टीम के फुटबॉलर जकी अनवारी की सोमवार को काबुल हवाई अड्डे पर अमेरिकी विमान से गिरने से मौत हो गई। अफगान समाचार एजेंसी एरियाना ने गुरुवार को कहा- रविवार को तालिबान विद्रोहियों के सत्ता में आने के बाद से अफगानिस्तान से भागने की कोशिश करने वाले लोगों की भीड़ हवाईअड्डे पर उमड़ पड़ी है।
पहियों से लटके थे लोग, काबुल एयरपोर्ट से विमान के टेकऑफ करते ही नीचे गिरे? खौफनाक वायरल वीडियो का सच क्‍या?
कई लोगों को रनवे पर चलते विमान में चढ़ने की कोशिश करते देखा गया। एरियाना ने कहा कि जकी अनवारी यूएसएएफ बोइंग सी-17 से गिरे थे और मौत की पुष्टि खेल महानिदेशालय ने की है।
उल्लेखनीय है कि तालिबान की अफगानिस्तान में पूर्ण कब्जे के बाद अब सरकार बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस्लामिक अमीरात के नाम पर सरकार बनाने वाला तालिबान शरिया कानून को लागू करने वाला है।

Related posts

कौन है सौरभ कुमार, जिसे टेस्ट टीम में किया गया शामिल, लंबे वक्त से थी सेलेक्टर्स की नजर

Pradesh Samwad Team

U 25 इंटर क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट भौपाल डिवीज़न अरेरा क्रिकेट अकादमी क्रिकेट अकादमी ने राजगढ़ को हराया

Pradesh Samwad Team

सचिव बनाए जाने पर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया

Pradesh Samwad Team