27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तथा उषा ठाकुर मंत्री द्वारा खिलाडियो को मेडल पहना कर खिलाडियो का उत्साहवर्धन किया

भारतीय कयाकिंग केनाइंग संघ मध्य प्रदेश पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मध्य प्रदेश कयाकिंग केनोइंग संघ द्वारा स्व. श्री संजीव कुमार सिंह की स्मृति में 32वीं राष्ट्रीय केनो स्पिं्रट 15वीं पैरा केनो, प्रथम स्टैण्ड अप पैडलिंग प्रतियोगिता, के दिनांक 11 मार्च 2022 को दूसरे दिन प्रातः उषा ठाकुर संस्कृति, पर्यटन, एवं धरमस्य मंत्री तथा संजय राणा महानिदेशक पुलिस (सेवा निवृत्त) वीरा राणा अपर आई.ए.एस. अपर मुख्य सचिव द्वारा विजेता उपविजेता खिलाडियो को मैडल पहनाया तथा उत्साह वर्धन किया। शाय के मेडल वितरण में श्री नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री म.प्र. शासन द्वारा किया गया इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा दिब्यांग राष्ट्रीय खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर उत्साह वर्धन किया। आज पदक वितरण के समय श्री पवन जैन डी.जी. होमगार्ड आयोजन अध्यक्ष, श्री सत्यजीत संस्कृति निदेशक भारतीय खेल विकास प्राधिकरण, प्रतिभा सिंह प्राचार्य सरोजनी नायडू महाविद्यालय, श्री अशोक अवस्थी ए.डी.जी., श्री प्रशांत कुशवाह आयोजन सचिव श्री पी.एस.बुन्देला कार्यकारी अध्यक्ष आदि पदाधिकारियो द्वारा स्व. श्री संजीव कुमार सिंह को श्रद्वांजली दी एवं पदक विजेता खिलाडियो को पदक वितरण किये। माननीय गृह मंत्री स्व. श्री संजीव कुमार सिंह को श्रद्वांजली देकर पुलिस विभाग तथा संघ के पदाधिकारियो को सफल आयोजन के लिये बधाई दी। आज 1000मीटर के संम्पूर्ण रेसेस कराई गई तथा 500मीटर के हीट्स सेमी फाइनल, एवं फाइनल के परिणाम संलग्न है।

Related posts

ऑल इंडिया ओपन टैगोर टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 : बीएमसीसी और सेपियंस क्रिकेट क्लब गुरुग्राम हरियाणा के मध्य होगा खिताबी मुकाबला कल] टैगोर टी-10 सेमीफाइनल मैच में बीएमसीसी के संदीप मित्तल और सेपियंस क्रिकेट क्लब के अंकुश नागर बने मैन ऑफ द मैच

Pradesh Samwad Team

ICC ने ब्रैंडन टेलर पर साढ़े तीन साल का प्रतिबंध लगाया, देर से दी थी फिक्सर की जानकारी

Pradesh Samwad Team

जिनेवा ओपन के दूसरे दौर में हारे मेदवेदेव

Pradesh Samwad Team