13.9 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेश

आठ जनवरी तक प्रदेश में बारिश का मौसम, गिरेंगे ओले, इसके बाद ठंड की पड़ेगी मार

राजधानी भोपाल (Bhopal Today Weather News) में न्यूनतम तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं है। इसकी वजह से ठंड ज्यादा नहीं है। वहीं, मौसम विभाग के पूर्वनुमान के अनुसार प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। आठ जनवरी तक प्रदेश में बारिश का मौसम रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ निचले और मध्य क्षोभमंडल स्तरों में पश्चिमी हवाओं में एक ट्रफ के रूप में अपनी धुरी के साथ औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है। मोटे तौर पर 55°पूर्वी देशांतर के साथ 30°उत्तरी अक्षांश के उत्तर में विद्यमान है।
इसके प्रभाव में, दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान हिस्से में निचले क्षोभमंडल स्तर एक प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है। उत्तर पश्चिम भारत में अरब सागर से नमी आ रही है और अगले दो दिनों तक इसके जारी रहने की संभावना है। पांच और छह जनवरी को पश्चिम मध्य प्रदेश में कहीं-कहीं से कुछ स्थानों पर हल्की /मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद, छह जनवरी, 2022 की रात से एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।

Related posts

जयपुर को दहलाने की साजिश रचने वाला मास्टरमाइंड, रतलाम से पकड़े गए तीनों आतंकी राजस्थान पुलिस के हवाले

Pradesh Samwad Team

चौहान ने प्रदेशवासियों से बिजली बचाने की अपील की

Pradesh Samwad Team

प्रेस्टीज इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एन्ड रिसर्च में बीटेक और एमबीए के शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ

Pradesh Samwad Team