17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
उत्तर प्रदेशप्रदेशराजनीति

अखिलेश को ‘माफी’ और ‘साइकल’ पर सवार होने के लिए इतने क्यों बेताब हैं शिवपाल यादव?

यूपी विधानसभा चुनाव में गठबंधन की तस्वीर इस बार बदल सकती है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन की अपनी इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के लिए समाजवादी पार्टी उनकी प्राथमिकता में है।
शिवपाल ने यह भी साफ किया कि कांग्रेस और बीजेपी से उनकी पार्टी का गठबंधन नहीं होगा। सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा लेकर आगरा पहुंचे शिवपाल यादव ने कहा कि वे सभी समान विचारधारा वाले और सेक्युलर दलों से गठबंधन कर सकते हैं। मगर उनकी पहली प्राथमिकता अब भी समाजवादी पार्टी है। अगर एसपी से गठबंधन हो जाए तो अच्छा है।
बीजेपी पर खूब बरसे शिवपाल : अखिलेश यादव की विजय यात्रा के बारे में पूछे गए सवाल पर शिवपाल यादव ने कहा कि एसपी और हमारा दल दो अलग-अलग राजीनतिक पार्टियां है। जनता के बीच जाकर जनाधार जुटाना और चुनाव प्रचार करना दोनों के लिए महत्वपूर्ण है इसलिए दोनों पार्टी अलग-अलग रथ यात्रा निकाल रही है। उन्होंने कहा, ‘अगर अखिलेश उनका आशीर्वाद लेना चाहते हैं तो वह चाचा के पास आएं, फिर चाचा माफ करेंगे। आप भी हमारा संदेश पहुंचा दीजिए।’
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया। सरकार में आकर हम उन वादों को पूरा करके दिखाएंगे। शिवपाल ने कहा कि पिछले दस माह से मौसम की परवाह किए बिना किसान दिल्ली सीमा पर आंदोलनरत हैं, जिसमें 500 से अधिक किसानों की जानें जा चुकी हैं। इन सरकारों को न तो किसानों-मजदूरों की चिंता है और न समाज के किसी वर्ग की।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी आज पीएम-किसान योजना की अगली किश्त जारी करेंगे, 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में आएंगे 19,500 करोड़ रुपये

Pradesh Samwad Team

किसने खाया मुख्यमंत्री का समोसा, हिमांचल प्रदेश का समोसा काण्ड

Pradesh Samwad Team

मप्र के मंत्री ने चौहान को बताया टंट्या भील का अवतार, कांग्रेस ने कहा आदिवासियों का अपमान

Pradesh Samwad Team