23.9 C
Madhya Pradesh
November 25, 2024
Pradesh Samwad
खेल

अंडर 15 श्री जिनवरदास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी लव दुबे की शानदार शतकीय पारी से होशंगाबाद ने बैतूल को 73 रनों से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया l


नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री प्रदीप सिंह तोमर ने बताया कि MPCA ग्राउंड पर खेले जा रहे दो दिवसीय अंडर 15 श्री जिनवरदास फौजदार मेमोरियल ट्रॉफी के फाइनल मैच में आज होशंगाबाद की टीम ने लव दुबे की शानदार शतकीय 101 की पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए टीम की ओर से विधान दुबे ने 66 रन तथा आराफ कुरेशी नए 42 रनों का योगदान दिया बैतूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए हर्षित बर्डे ने 2 विकेट का योगदान दिया l
इस तरह होशंगाबाद टीम ने यह मैच पहली पारी के बढ़त के आधार पर 75 रनों से जीत लिया और ट्रॉफी पर कब्जा किया l
मैच के पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी श्री अवधेश प्रताप सिंह विशेष अतिथि नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कपिल फौजदार एवं मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जूनियर सिलेक्शन कमेटी के सदस्य श्री अनुराग मिश्रा की मौजूदगी में खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी श्री अवधेश प्रताप सिंह ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करते हुए अपना संपूर्ण प्रयास मैच में देने की बात कही । फाइनल मैच के प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार केशव व्यास 5 विकेट तथा लव दुबे 101 रन संयुक्त रूप से दिया गया प्रतियोगिता के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार लव दुबे को दिया गया जिन्होंने 2 मैचों में 222 रन बनाए पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में श्री निर्वेश फौजदार श्री दिलीप नामदेव श्री कुलभूषण मिश्रा श्री मनोहर विलथरिया एनडीसीए कोच श्री नंदकिशोर यादव ट्रेनर श्री मनीष यादव एवं समस्त एनडीसीए स्टाफ मौजूद रहे।

Related posts

सारांश ट्रॉफी: दूसरे फाइनल में डीजीपी 11 ने बीएसएनएल 08 को 76 रन से हराया

Pradesh Samwad Team

Women’s World Cup 2022: भारत की निराशाजनक बल्लेबाजी, 134 पर सिमटी टीम इंडिया

Pradesh Samwad Team

करियर के बेहद नाजुक मोड़ से गुजर रहे हार्दिक पंड्या, SA दौर के लिए भी चयन मुश्किल

Pradesh Samwad Team