न्यूजीलैंड के खिलाफ वेस्ट इंडीज की महिला टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंच चुका है. चौथे विकेट के लिए मैथ्यूज़ और कैंपबेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई, जिससे टीम को मजबूती मिली. मैथ्यूज़ अपने शतक की ओर बढ़ती दिख रही हैं.
वेस्ट इंडीज को तीसरा झटका : वेस्ट इंडीज के स्कोर के 100 रन के पार होते ही उसे तीसरा झटका लगा. कैरेबियाई टीम की कप्तान 30 रन बनाकर पवेलियन लौटी. वेस्ट इंडीज को ये झटका 22वें ओवर में 105 रन के स्कोर पर लगा. मैथ्यूज़ अब भी एक छोर संभाले खड़ी हैं.
मैथ्यूज़ के अर्धशतक से वेस्ट इंडीज फ्रंटफुट पर : न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में वेस्ट इंडीज की महिला टीम फ्रंटफुट पर नजर आ रही है. और, इसकी बड़ी वजह है मैथ्यूज़ का अर्धशतक. उन्होंने 55 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी ठोकी, जिसके वेस्ट इंडीज का स्कोर भी 2 विकेट के नुकसान पर 19वें ओवर में 100 रन के करीब पहुंच गया है.
पहले 5 ओवर में 9 चौके, 2 विकेट : वेस्ट इंडीज की पारी में 5 ओवर का खेल खत्म हो चुका है. इसमें वेस्ट इंडीज ने 2 विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं. वेस्ट इंडीज की महिलाओं ने पहले 5 ओवर में 9 चौके लगाए. न्यूजीलैंड को दो सफलता डॉटिन और नाइट के तौर पर मिली.
न्यूजीलैंड को मिला पहला विकेट : वेस्ट इंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड की महिला टीम को पहली सफलता हाथ लगी है. ये काम उसने आक्रामक हो रहीं कैरेबियाई ओपनर डॉटिन का विकेट लेकर किया. डॉटिन 12 रन बनाकर ताहुहू का शिकार बनीं.
वेस्ट इंडीज की सॉलिड शुरुआत : वेस्ट इंडीज के लिए पारी की शुरुआत डॉटिन और मैथ्यूज ने की. इन दोनों ने पहले ही ओवर में 3 चौकों के साथ 12 रन बटोरे. ये तीनों ही चौके डॉटिन के बल्ले से निकले.
महिलाओं के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) का बिगुल बज चुका है. पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड और वेस्ट इंडीज़ की महिला टीमें आमने सामने हैं. इस मुकाबले का टॉस न्यूजीलैंड की महिला टीम ने जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वेस्ट इंडीज की टीम मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही है. मुकाबला शुरू होने से पहले दोनों टीमें घुटने के बल बैठकर ब्लैक लाइव मूमेंट को सपोर्ट करती भी दिखी.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI : न्यूजीलैंड XI: सूजी बेट्स, सोफिया डिवाइन, अमेलिया केर, एमी सैटर्थवेट, मैडी ग्रीन, ब्रुकी हैलीडे, कैटे मार्टिन, ली ताहुहू, जेस केर, हना रोवे, फ्रान जोंस
वेस्ट इंडीज XI: डियांड्रा डॉटिन, हैले मैथ्यूज़, काइसिया नाइट, स्टेफनी टेलर, शिमेन कैंपबेल, चेडियन नेशन, चैनले हेनरी, आलिया अलीन, अनीसा मोहम्मद, शकेरा सेलमन, शमिलिया कॉनेल