इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम स्थित ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। ये सीरीज 2023 टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इंग्लैंड की पहली पारी 183 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 64 रन बनाए। वहीं बुमराह ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए।
दूसरा दिन : दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरूआत दी। दोनों बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इस साझेदारी को रॉबिनसन ने रोहित को आउट कर तोड़ा। रोहित 36 रन बनाकर आउट किया। लंच तक भारत स्कोर 97/1
लंच के बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा 4 रन ही बना पाए और जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। एंडरसन ने विराट कोहली को शून्य पर आउट कर तीसरा झटका दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर रन आउट हो गए। बारिश के कारण दूसरे दिन का पूरा नहीं हो सका । क्रीज पर केएल राहुल 57 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।