23 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

पीपुल्स समाचार की तीसरी जीत


27वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट प्रतियोगिता पीपुल्स ने नवदुनिया को चार विकेट से हराया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर नवदुनिया ने 13 ओवर में मात्र 73 रन बनाए। इसमें दिगंबर जैन ने 26 और प्रभात शुक्ला ने 16 रन बनाए। फराज ने हैट्रिक सहित पांच विकेट झटके। जबकि महेंद्र चतुर्वेदी ने तीन विकेट लिए। जवाब में पीपुल्स ने जरूरी रन 13.1 ओवर में छह विकेट पर बना लिए। इसमें फराज ने 26 रन बनाए। गुफरान ने 11 रनों का योगदान दिया। ललित कटारिया ने तीन विकेट लिए। प्रभात को दो सफलता मिली। फराज मानसरोवर मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्हें बीडीसीए के अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह, कयाकिंग केनोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रशांत कुशवाहा, बीडीसीए के सचिव रजत मोहन वर्मा और टूर्नामेंट के संरक्षक मृगेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया।

आज के मैच
टाइम्स ऑफ इंडिया बनाम नव दुनिया
सुबह 9.00 बजे ओल्ड कैंपियन

राज एक्सप्रेस-बनाम स्वदेश
दोपहर 12.30 से ओल्ड कैंपियन

जनसंपर्क बनाम डिजिआना
दोपहर 1.00 बजे से ओल्ड कैंपियन

कार्पोरेट ग्रुप
आरएनटीयू बनाम वेदांत मल्टी
सुबह 9.00 बजे से फेथ-1
स्पोर्ट्स एज बनाम अलीशा इलेवन
सुबह 9.00 बजे फेथ -2
रजा इलेवन बनाम एड्रिन फार्मा
 दोपहर 12.30 बजे से फेथ-1
रेलवे मास्टर्स बनाम अनमोल जीवन
12.30 बजे से फेथ-2

Related posts

27वां आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022

Pradesh Samwad Team

एलएनसीटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का शुभारंभ

Pradesh Samwad Team

नर्मदापुरम संभाग : अंडर 18 एक दिवसीय इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ पहला मैच हरदा और नर्मदा पुरम के मध्य खेला गया

Pradesh Samwad Team