23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

वेस्ट इंडीज ने निकाला इंग्लैंड का दिवाला, 4 विकेट तो सिर्फ 7 रन पर गिराए, 9 विकेट से जीता पहला T20

वेस्ट इंडीज (West Indies) दौरे पर पहुंची इंग्लैंड की टीम को पहला झटका लग चुका है. उसके बल्लेबाज ब्रिजटाउन की बाउंसी पिच का मिजाज भांप पाने में नाकाम रहे. नतीजा ये हुआ कि कैरेबियाई गेंदबाजों ने पहले T20 में इंग्लिश टीम का दिवाला निकाल दिया. इंग्लैंड का बैंड बजाने के खेल की शुरुआत जेसन होल्डर (Jason Holder) ने की और उसे खत्म कैरेबियाई ओपनर ब्रेंडन किंग (Brandon King) ने अपने बल्ले से किया. वेस्ट इंडीज ने 9 विकेट से पहला टी20 अपने नाम किया और इसी के साथ 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड भी ले ली.
मुकाबले में इंग्लैंड की पतली हालत का अंदाजा इन बातों से लगाया जा सकता है. वो अपने कोटे के पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी. सिर्फ 7 रन देकर जेसन होल्डर ने उनके 4 विकेट झटक लिए और तीसरा ये कि वेस्ट इंडीज ने उसके दिए आसान टारगेट को 17 गेंद पहले ही चेज कर लिया.
20 ओवर भी नहीं खेल सकी इंग्लैंड की टीम : मुकाबले में पहले बल्लेबाजी इंग्लैंड ने की और सिर्फ 19.4 ओवर में ऑलआउट हो गई. पूरी टीम मिलकर स्कोर बोर्ड पर केवल 103 रन ही लगा सकी. इंग्लिश बल्लेबाजों के बुरे हाल का आलम ये रहा कि उनकी ओर से सबसे ज्यादा रन नीचले क्रम में खेलने वाले क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद ने बनाए. जॉर्डन 28 रन और रशीद 22 रन बनाकर आउट हुए. इनके अलावा कप्तान ऑयन मॉर्गन ने 17 रन जबकि जेम्स विंस ने 14 रन बनाए. इनके अलावा बाकी के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहे.
7 रन, 4 विकेट और जेसन होल्डर : इंग्लैंड के इस बुरे हाल के पीछे वैसे तो कैरेबियाई टीम की पूरी गेंदबाजी ही रही. लेकिन सबसे बड़ा रोल जेसन होल्डर ने प्ले किया, जिन्होंने 3.4 ओवर में 7 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना निशाना बनाया. होल्डर के अलावा कॉट्रेल 2 विकेट लेकर दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे.
ब्रेंडन ने बनाया वेस्ट इंडीज को ‘किंग’ : अब वेस्ट इंडीज के सामने 104 रन का आसान लक्ष्य था, जिसे उसने 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. वेस्ट इंडीज को इस लक्ष्य तक पहुंचने में सिर्फ 1 विकेट खोना पड़ा. सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग के 49 गेंदों पर बनाए नाबाद 52 रन की बदौलत कैरेबियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 अपने नाम करने में कामयाब रही. ब्रेंडन किंग के अलावा निकोलस पूरन 27 रन बनाकर नाबाद रहे. एकमात्र विकेट शाई होप का गिरा था, जिन्होंने 20 रन बनाए थे.
7 रन देकर इंग्लैंड के 4 विकेट उखाड़ने वाले जेसन होल्डर को इस मैच का हीरो यानी प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा T20 23 जनवरी को खेला जाएगा.

Related posts

मिचेल और ब्लंडेल शतक के करीब, न्यूजीलैंड के पास 227 रन की लीड

Pradesh Samwad Team

इंग्लैंड V/s भारत: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी चोटिल, पहले टेस्ट से बाहर

Pradesh Samwad Team

सीरीज के बाद संन्यास ले सकते हैं जेम्स एंडरसन, पूर्व साथी खिलाड़ी का दावा

Pradesh Samwad Team