17.4 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

कोहली की दमदार पारी के बावजूद भारत 223 पर सिमटा, एल्गर को आउट कर भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया बड़ा झटका

केपटाउन के न्यूलैंड्स में भारत की पहली पारी 223 रन पर समेटने के बाद साउथ अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 17 रन बना लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने खतरनाक कप्तान डीन एल्गर को 3 रन के निजी स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच करवाया। साउथ अफ्रीका भारत के स्कोर से 206 रन पीछे है।
कोहली को पुजारा-पंत का थोड़ा साथ : सुबह के सत्र में भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के विकेट जल्दी गंवा दिये थे। फिर कोहली और चेतेश्वर पुजारा (43 रन) ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी निभाकर टीम को संभाला। कोहली ने तेज गेंदबाजों विशेषकर कागिसो रबाडा की तेज तर्रार गेंदों का डटकर सामना किया। पर इसी गेंदबाज ने उनकी 201 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के की अर्धशतकीय पारी का अंत किया। पुजारा ने 77 गेंद की पारी में सात चौके लगाए।
कोहली नहीं पूर कर पाए शतक : पीठ की चोट के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने वाले कोहली शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाजी के अगुआ रबाडा ने उनकी इस उम्मीद को पूरा नहीं होने दिया। अपना 50वां टेस्ट खेल रहे रबाडा ने 73 रन देकर चार विकेट हासिल किए जबकि मार्को जेनसन ने 55 रन देकर तीन विकेट झटके। स्टंप तक साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्कराम आठ रन और रात्रिप्रहरी केशव महाराज छह रन बनाकर खेल रहे थे।
एल्गर के रूप में लगा साउथ अफ्रीका को इकलौता झटका : भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीकी कप्तान और सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (03) का विकेट झटककर भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाई।
दूसरे सेशन में भारत ने गंवाए दो विकेट : भारतीय टीम ने दूसरे सत्र में पुजारा और अजिंक्य रहाणे (12 गेंद में नौ रन) के विकेट गंवाकर 66 रन जोड़े जिससे चायकाल तक टीम का स्कोर चार विकेट पर 141 रन था।
कोहली ने अकेले लिया मोर्चा : साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों विशेषकर रबाडा ने न्यूलैंड्स में बादलों से भरे आसमान में दूधिया रोशनी के तले अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को परेशानी में डाला। कोहली ने सुबह शानदार कवर ड्राइव से खाता खोला था, उन्होंने दोपहर के सत्र में जेनसन पर एक और खूबसूरत कवर ड्राइव लगाया। इसके अलावा उन्होंने रबाडा की गेंद पर एक छक्का भी जड़ा। रबाडा ने अपने सात ओवर के स्पैल में कहर बरपाया लेकिन कोहली ने उतने ही संयम और अनुशासन से इनका डटकर सामना किया।
पुजारा ने दिखाया जुझारूपन, रहाणे सस्ते में निपटे : पुजारा ने फिर वही जुझारू जज्बा दिखाया लेकिन वह जेनसन की खूबसूरत गेंद का शिकार हुए। राउंड द विकेट से अंदर आकर कोण लेती गेंद पुजारा के बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई विकेटकीपर के हाथों में चली गयी। रहाणे ने सीरीज के दौरान प्रभावशाली बल्लेबाजी की है लेकिन अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए हैं और वह भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। रबाडा की गुड लेंथ गेंद ने उनकी पारी समाप्त की।
अंतिम सेशन में भारत ने गंवाए छह विकेट : कोहली पांचवें विकेट के लिए ऋषभ पंत (27) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभा चुके थे कि जेनसन ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को आउट कर इस 51 रन की भागीदारी का अंत किया। इस पांचवें झटके के बाद भारत ने जल्दी जल्दी रविचंद्रन अश्विन (02), शारदुल ठाकुर (12) और जसप्रीत बुमराह (शून्य) के विकेट गंवा दिए और कोहली आउट होने वाले नौंवे खिलाड़ी रहे। भारतीय कप्तान रबाडा की गुडलेंथ गेंद को डीप प्वाइंट में खेलने की कोशिश में थे, पर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर काइल वेरेने के हाथों में पहुंच गई। भारतीय टीम ने अंतिम सत्र में छह विकेट गंवाए और 82 रन जोड़े।
कोहली ने चुनी बल्लेबाजी : इससे पहले कोहली ने बादलों से भरे आसमान में न्यूलैंड्स की घसियाली पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। रबाडा और डुआने ओलिवर की जोड़ी ने पहले घंटे में परिस्थितियों का अच्छा इस्तेमाल कर क्रमश: अग्रवाल (35 गेंद में 15 रन) और राहुल (35 गेंद में 12 रन) को आउट किया। रबाडा ने लगातार ऑफ स्टंप को निशाना बनाया जबकि ओलिवर ने अच्छे उछाल की पिच पर तेज तर्रार गेंदबाजी की।
राहुल और अग्रवाल ने अड़ाया बल्ला : फॉर्म में चल रहे राहुल पिछले कुछ समय से गेंद छोड़ने के मामले में अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन उन्होंने ऑफ स्टंप के ऊपर जाती गेंद पर बल्ला छुआ दिया और गेंद उनके बल्ले का किनारा चूमते हुए विकेटकीपर के हाथों में समा गई। रबाडा ने अग्रवाल को आगे खेलने के लिए उकसाया और गेंद उनके बल्ले का किनारा छूकर दूसरी स्लिप में खड़े ऐडन मार्कराम के हाथों में चली गई।
कोहली ने 15वीं गेंद पर खोला खाता : अग्रवाल ने जब खाता भी नहीं खोला था तब वह पारी के तीसरे ओवर में उन्हें जीवनदान मिला था। भारत का स्कोर दो विकेट पर 33 रन था। तब कोहली और पुजारा क्रीज पर उतरे और दोनों ने पारी को संभाला। पुजारा ने फिर अच्छा जज्बा दिखाया और ढीली गेंदों को छोड़ने में काफी सक्रिय रहे। कोहली को खाता खोलने में 15 गेंद लगी लेकिन इंतजार का फल अच्छा रहा और फिर उन्होंने बायें हाथ के तेज गेंदबाज जेनसन पर खूबसूरत कवर ड्राइव लगाया।

Related posts

जबलपुर संभाग : अंतर शालेय मुश्ताक अली अंडर-19 वर्षीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता (आयोजक जे डी सी ए‌)

Pradesh Samwad Team

23 rd मानस चोपड़ा मेमोरियल अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट (एम एस ट्रॉफी)

Pradesh Samwad Team

हेजलवुड के कहर के बाद फिंच और वार्नर ने तोड़ी श्रीलंका की कमर, 10 विकेट से जीता पहला T20

Pradesh Samwad Team