13.9 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

सिराज का अंतिम टेस्ट में खेलना संदिग्ध, इनमें से किसी को मिल सकता है मौका


भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी से केपटाउन में शुरू होने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट मैच की समाप्ति पर कहा कि सिराज पूरी तरह फिट नहीं है।
सिराज ने दूसरे मैच के दौरान ‘हैमस्ट्रिंग’ में खिंचाव के कारण पूरे मैच में केवल 15.5 ओवर गेंदबाजी की। दूसरी पारी में तो वह केवल 6 ओवर ही कर पाए थे। द्रविड़ ने संवाददाताओं से कहा, ‘सिराज पूरी तरह से फिट नहीं है और हमें आगे जाकर उसकी फिटनेस का आकलन करना होगा कि अगले चार दिन में वह फिट हो पाएगा या नहीं। फिजियो स्कैन होने के बाद सही स्थिति बता पाएगा।’
कोच ने चोटिल होने के बावजूद गेंदबाजी करने के लिए सिराज की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘सिराज पहली पारी में भी पूरी तरह से फिट नहीं था। हमारे पास पांचवां गेंदबाज था और उसका हम वैसा उपयोग नहीं कर पाए जैसा चाहते थे और इससे हमारी रणनीति प्रभावित हुई।’
यदि सिराज तीसरे मैच में नहीं खेलते हैं तो उमेश यादव और इशांत शर्मा में किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिलेगी। हनुमा विहारी भी दूसरे मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। द्रविड़ ने कहा, ‘जहां तक हनुमा विहारी की चोट का सवाल है तो मैं उनकी चोट के बारे में ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं हूं क्योंकि मेरी फिजियो से इस बारे में विस्तृत बातचीत नहीं हुई।’

Related posts

विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला खेल परिसर रायसेन में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का समापन व पुरस्कार वितरण ज़िला कलेक्टर श्री अरविन्द दुबे व जिला पुलिस अधीक्षक श्री विकाश शहवाल द्वारा किया गया ।

Pradesh Samwad Team

27वां आईईएस डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2022
अंशुल और सिद्धांत के दम से एमपी03 डॉट इन फइानल में

Pradesh Samwad Team

जडेजा का डबल धमाल, कपिल देव और इमरान खान के क्लब में मिली एंट्री

Pradesh Samwad Team