13 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

ए डब्ल्यू कनमडिकर ट्रॉफी अंडर 13 बॉयज चम्बल के यशवर्धन सिंह का नाबाद तिहरा शतक

ए डब्ल्यू कनमडीकर प्रतियोगिता का तीन दिवसीय पहला सेमीफाइनल चम्बल और इंदौर के मध्य आज शुरू हुआ जिसमें चम्बल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और जयवर्धन सिंह के शानदार नाबाद तिहरे शतक की बदौलत 1 विकेट खोकर 518 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आज के दिन का खेल खत्म होने पर यशवर्धन सिंह 367 रन, पारस 25 क्रीज़ पर नाबाद थे जबकि एकमात्र विकेट गिरा, आदर्श दुबे 119 रन बनाकर आउट हुए । आज का दूसरा सेमीफाइनल भोपाल और सागर डिवीज़न के मध्य शुरू हुआ जिसमें सागर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन सागर का यह फैसला गलत साबित हुआ और सागर की पूरी टीम 98 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी। सागर की तरफ से तन्मय मेहरा ने 25 रन बनाए । भोपाल की तरफ से अँजेश पॉल ने 3 और अरनव और कनिष्क ने 2 2 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी भोपाल की टीम की भी शुरुआत अच्छी नही रही । आज के दिन का खेल।खत्म होने तक भोपाल की टीम ने 4 विकेट खोकर 60 रन बना लिए थे। रिदय माहेश्वरी ने 22 रन बनाए जबकि सागर के आशुतोष को 2 विकेट मिले।

Related posts

फेथ समर शील्ड क्रिकेट सीरीज

Pradesh Samwad Team

शूटिंग : दिव्यांश सिंह पंवार ने सीनियर और जूनियर दोनों एयर राइफल राष्ट्रीय खिताब जीते

Pradesh Samwad Team

SAI NCOE भोपाल जूडो एथलीटों का 19वीं ISF वर्ल्ड स्कूल जिमनासीड, नॉरमैंडी (फ्रांस) में चयन

Pradesh Samwad Team