17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
प्रदेशमध्य प्रदेशराजनीति

‘सिंधिया के आने से अपवित्र हुई लक्ष्मीबाई की समाधि’- गंगाजल लेकर पहुंचे कांग्रेसियों की पुलिस से हुई भिड़ंत

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर नमन क्या किया, ग्वालियर की राजनीति में आया बवाल रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार को कांग्रेस नेता समाधि स्थल पर पहुंचे और वहां गंगाजल छिड़क कर शुद्धिकरण किया। इस दौरान उनकी पुलिस से झूमाझटकी भी हुई।रविवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर पहुंच कर उन्हें नमन किया और पुष्प अर्पित किए थे।

मंगलवार को कांग्रेस की नेता रुचि गुप्ता और सिद्धार्थ सिंह अपने समर्थकों के साथ समाधि स्थल पर पहुंच गए। यहां पहले से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। समाधि स्थल के प्रवेश द्वार को गेट लगाकर बंद कर दिया गया था। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सिंधिया के नमन करने से रानी लक्ष्मीबाई की समाधि अपवित्र हो गई है। वे गंगाजल छिड़ककर इसका शुद्धिकरण करेंगे। इसको लेकर उनकी पुलिस के साथ जमकर बहस हुई। सिद्धार्थ सिंह ने गेट पर चढ़कर समाधि स्थल में प्रवेश कर लिया। इसके बाद कुछ देर तक गहमागहमी के बाद रुचि गुप्ता को भी समाधि स्थल में प्रवेश दे दिया गया।

Related posts

LIVE :- राज्य स्तरीय गोवर्धन पूजा एवं गौ पूजन कार्यक्रम

Pradesh Samwad Team

डीसीपी स्पेशल सेल प्रतीक्षा गोदारा ने दी जानकारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 7 शूटर गिरफ्तार

Pradesh Samwad Team

निर्विरोध चुने गए फिर भी रिजल्ट घोषित नहीं होंगे, निर्वाचन आयोग के आदेश से पंचायत चुनावों को लेकर बढ़ा संशय

Pradesh Samwad Team