23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर संभाग के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला सीनियर बालिका वर्ग एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता जबलपुर बना चेम्पियन

फाइनल में छिंदवाड़ा को हराया जबलपुर संभाग के तत्वाधान में आयोजित अंतर जिला सीनियर बालिका वर्ग एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता खेली जा रही है । आज प्रतियोगिता में जबलपुर और छिंदवाड़ा के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें छिंदवाड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 10 विकेट पर 76 रन बनाए ।जिसमे निकिता कोल्हटकर ने नाबाद 29 रन और साक्षी यादव ने 8 रन बनाए। जबलपुर की ओर से सोनाली रजक ने 4 विकेट , आकांक्षा चौरसिया ने 3 विकेट और सोनम ने 1 विकेट लिए।
77 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जबलपुर ने 3 विकेट पर 78 रन बनाकर 7 विकेट से फाइनल मैच जीता । जिसमे आफ़िया खान ने 28 रन और माधुरी पासी ने नाबाद 24 रन बनाए। छिंदवाड़ा की ओर से श्रष्टि नागपुरे ने 2 विकेट और निकिता ने 1 विकेट लिए।

विजेता टीम जिला जबलपुर को फाइनल मैच की ट्रॉफी अर्चना सिंह टीआई गोरखपुर, जे.डी. सी.ए. अध्यक्ष डॉ निशित पटेल, जे.डी.सी.ए. चयनकर्ता विनय सिंग और जे.डी.सी.ए. सचिव धर्मेन्द्र पटेल द्वारा प्रदान की गई वही सोनाली रजक को पूरी प्रतियोगिता में 11 विकेट लेने पर बेस्ट बॉलर व पायल बाल्मीक को 161 रन और 88 रन बनाने पर बेस्ट बैट्समेन दिया गया।

Related posts

4th डीआरएम् क्रिकेट प्रतोयोगिता : अंकुर अकादमी की केरियर क्लब नर्मदापुरम पर शानदार जीत

Pradesh Samwad Team

सौम्या तिवारी, तमन्ना निगम, रोहिल्ला फिरदौस, निकिता सिंह को मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ करेगा सम्मानित

Pradesh Samwad Team

जबलपुर संभाग : अंतर शालेय मुश्ताक अली अंडर-19 वर्षीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता (आयोजक जे डी सी ए‌)

Pradesh Samwad Team