भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर सिटी के लिए एक खास संदेश जारी किया है। कोहली ने मैनचेस्टर सिटी के मैनेजर पेप गाडिओला की एक शानदार सीजन के लिए तारीफ की है। फुटबॉल के लिए कोहली की दीवानगी किसी से छुपी हुई नहीं है। और रविवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर मैनचेस्टर सिटी की जर्सी में एक वीडियो भी शेयर किया है।
33 वर्षीय कोहली ने पिछले सीजन में सिटी के प्रदर्शन के लिए तारीफ की है। सिटी ने गाडिओला की सरपरस्ती में चार साल में तीन टाइटल जीते थे। इस सीजन में भी टीम पहले पायदान पर है और उसने 18 में से 14 मुकाबले जीते हैं।
कोहली ने कहा, ‘हाय पेप, उम्मीद है कि आप ठीक होंगे। पिछला सीजन शानदार था और आप इस बार भी कमाल का खेल दिखा रहे हैं। आपके मैच और एनर्जी को मैं काफी पसंद कर रहा हूं। चीयर्स…।’
इसके बाद विराट कोहली ने पंजाबी में गाडिओला की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘पेप बोहत वदिया चल रेहा है कम। तू कम खिंचया ए मैनचेस्टर सिटी च, रुकणा नहीं हुण, ठीक हे… एस वारी वी टाइटल लैके जाणा हे।’
यानी- ‘पेप बहुत बढ़िया काम चल रहा है। तुम मैनचेस्टर सिटी में बढ़िया काम कर रहे हो। रुकना नहीं है अब। ठीक है। इस बार भी टाइटल लेकर जाना है।’
टीम इंडिया तीन टेस्ट मैचों के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। कोहली शनिवार को टीम के पहले प्रैक्टिस सेशन के लिए उतरे थे। 26 दिसंबर को भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका में पहला टेस्ट मैच खेलना है। कोहली मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बैटिंग टिप्स भी ले रहे थे।
next post