17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
देश विदेश

इराक के ‘बेहद सुरक्षित’ ग्रीन जोन पर दागे गए दो रॉकेट, इलाके में मौजूद है अमेरिकी दूतावास


इराक की राजधानी बगदाद के सुरक्षित ग्रीन जोन में दो कत्यूषा रॉकेट दागे गए। इराक की सरकारी न्यूज एजेंसी ने सुरक्षा बलों के हवाले से रविवार सुबह इसकी जानकारी दी। इराक के ग्रीन जोन को निशाना बनाया जाना इसलिए भी अहम है क्योंकि यहां अमेरिकी दूतावास सहित तमाम सरकारी इमारतें स्थित हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक रॉकेट को सी-रैम डिफेंस सिस्टम की मदद से नष्ट कर दिया गया। जबकि दूसरा इलाके में गिरा जिसमें दो कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
फिलहाल हताहतों की कोई जानकारी नहीं है। एजेंसी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रॉकेट के प्रक्षेपण स्थल का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। ग्रीन जोन अमेरिकी दूतावास और सरकारी भवनों सहित विदेशी दूतावासों की मेजबानी करता है। यह लगातार उन समूहों की ओर से दागे जाने वाले रॉकेटों का टारगेट रहा है जो अमेरिकी और इराकी अधिकारियों का कहना है कि ‘ईरान-समर्थित’ हैं।
जुलाई में दागे गए थे तीन रॉकेट : इससे पहले जुलाई में अमेरिकी दूतावास पर तीन रॉकेट दागे गए थे। सेना ने इस हमले की जानकारी दी थी। इराक के अलावा सीरिया में भी अमेरिकी ठिकानों को लगातार टारगेट किया जा रहा है। ये हमले आतंकी और मिलिशिया ठिकानों पर अमेरिकी एयर स्ट्राइक के जवाब के तौर पर किए जाते हैं। मार्च में पश्चिमी इराक में अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन बलों की मौजूदगी वाले एक सैन्य हवाईअड्डे को निशाना बनाकर कम से कम 10 रॉकेट दागे गए थे। गठबंधन और इराकी बलों ने इसकी जानकारी दी थी।
पहले भी हो चुके हैं रॉकेट से हमले : गठबंधन के प्रवक्ता कर्नल वायने मारोट्टो ने बताया था कि अनबार प्रांत के ऐन अल-असद सैन्य हवाईअड्डे पर सुबह सात बजकर 20 मिनट पर रॉकेट दागे गए। इराकी सेना ने एक बयान में कहा था कि हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है और सुरक्षा बलों ने मिसाइलों के लिए इस्तेमाल किए गए लॉन्च पैड का पता लगा लिया है। इराकी सेना के एक अधिकारी ने अपनी पहचान गोपनीय रखने की शर्त पर बताया था कि ये रॉकेट अनबार के अल बगदादी इलाके में पाए गए हैं।

Related posts

ओमीक्रोन-डेल्‍टा का कहर, ब्रिटेन में कोरोना के सबसे अधिक मामले, अमेरिका में दोगुना होने का खतरा

Pradesh Samwad Team

इमरान खान :एकबार फिर भारत की विदेश नीति की तारीफ की और पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ पर निशाना साधा

Pradesh Samwad Team

दक्षिण कोरिया में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है

Pradesh Samwad Team