17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

भेल अंतर विभागीय प्रतियोगिता


भेल के दिवंगत कर्मचारियों की स्मृति में हो रहे अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट ऐबु कप सेशन-2 में आज सुपर सण्डे पर कुल 6 मैच हुए
दिन का पहला मैच एच.सी.एम. इलेवन और सी.आई.एस. एफ. डिफेंडर के बीच खेला गया ।
सी.आई.एस. एफ. डिफेंडर ने पहले खेलते हुए 8 ओवर मे 7 विकेट गवा कर 87 रन बनाये
विकास ने 29 बाॅल मे 58 रन की अर्ध शतकीय पारी खेली जिसमे 4 चौके और 6 गगन चुम्भी छक्के लगाए।
एच.सी.एम. इलेवन 8 ओवर मे 5 विकेट खो कर मात्र 56 रन बना सकी।
सी.आई.एस. एफ. डिफेंडर ने मैच 27 रन से जीता विकास मैन ऑफ द मैच चुने गये।
दिन का दुसरा मैच फ़ीडर्स फाइटर और डब्ल्यू. ई. एक्स. ब्लास्टर्स के बीच खेला गया ।
फ़ीडर्स फाइटर ने पहले खेलते हुए 8 ओवर मे 3 विकेट गवा कर 61 रन बनाये ।
डब्ल्यू. ई. एक्स. ब्लास्टर्स ने 5.2 ओवर मे 1 विकेट खोकर लक्ष्य आसानी के पार कर लिया।
डब्ल्यू. ई. एक्स. ब्लास्टर्स के राजीव श्रीवास्तव मैन ऑफ द मैच चुने गये।
दिन का तीसरा मैच ट्रेक्शन टाइगर्स और एस. टी.एम. टाइगर्स के बीच खेला गया ।
ट्रेक्शन टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 8 ओवर मे 1 विकेट गवा कर 144 रन का विशाल स्कोर खडा किया। जिसमे
प्रदीप पटेल ने 58 रन और दिनेश पटेल ने 75 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
145 रन के जबाब मे उतरी एस. टी.एम. टाइगर्स 4 विकेट खोकर 64 रन ही बना सकी , और ट्रेक्शन टाइगर्स ने मैच 80 रन से जीता। दिनेश पटेल मैन ऑफ द मैच चुने गये।

दिन का चौथा मैच टी.आर.एम. लायंस और आई. एम. एम. राइसर्स के बीच खेला गया ।
आई. एम. एम. राइसर्स ने पहले खेलते हुए 8 ओवर मे 8 विकेट गवा कर 66 रन बनाये ।
जिसे टी.आर.एम. लायंस ने 3.2 ओवर मे बिना कोई विकेट खोकर आसानी से पार कर लिया।
सुखराम कास्दे मैन ऑफ द मैच चुने गये।
दिन का पांचवा मैच स्टार एस. सी.आर. और टी.एस.डी. इलेवन के बीच खेला गया ।
स्टार एस.सी.आर.ने पहले खेलते हुए 8 ओवर मे 7 विकेट गवा कर 71 रन बनाये।
टी.एस.डी. इलेवन 8 ओवर मे 5 विकेट खो कर 65 रन बना सकी। स्टार एस. सी.आर. ने मैच 6 रन से जीता
देबु बिस्वाल मैन ऑफ द मैच चुने गये।
दिन का छ्ठवां और आखरी मैच एल.ई.एम. लायंस और एस. टी.एम. सुपरकिंग्स के बीच खेला गया ।
एल.ई.एम. लायंस ने पहले खेलते हुए 8 ओवर मे 6 विकेट गवा कर 58 रन बनाये ।
जिसे एस. टी.एम. सुपरकिंग्स ने 5.3 ओवर मे 2 विकेट खोकर आसानी से पार कर लिया।
आनंद मैन ऑफ द मैच चुने गये।

Related posts

जबलपुर सम्भाग : अंतर जिला ‘U’-18 वर्षीय बालक वर्ग एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

हमें मरने के लिए न छोड़ें… अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान ने दुनिया के नेताओं से की अपील

Pradesh Samwad Team

75 करोड़ सूर्य नमस्कार के संकल्प पूर्ति दिवस एवं सूर्य नमस्कार कार्यक्रम संपन्न

Pradesh Samwad Team