23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

मयंक अग्रवाल की सेंचुरी, एजाज पटेल का चौका- पहले दिन के खेल में दिखा बराबरी का मुकाबला


सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दबाव भरी परिस्थितियों में शानदार शतक जड़ा जिससे भारत ने टॉप ऑर्डर के चरमराने के बावजूद शुक्रवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक चार विकेट पर 221 रन बनाए।
बारिश के कारण पहले सेशन का खेल नहीं हो सका और खेल देर से शुरू हुआ। मयंक 120 रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे छोर पर ऋद्धिमान साहा 25 रन बनाकर डटे हैं।
अगली सीरीज (साउथ अफ्रीका में या फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी के बाद मयंक को अंतिम एकादश में जगह मिलना मुश्किल होगा। लेकिन उन्होंने शतक जड़कर कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के लिए अच्छी सिरदर्दी बढ़ा दी है।
उप कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इस टेस्ट में नहीं खिलाया गया। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की खराब फॉर्म जारी रही जबकि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी खाता खोले बिना आउट हो गए जिससे भारत का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन हो गया था और टीम ने चौथा विकेट 160 रन पर गंवाया जिससे दबाव बढ़ रहा था।
शुरू में थोड़ा असहज रहने के बाद मयंक (Mayank) न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) (29 ओवर में 73 रन देकर चार विकेट) पर सीधे छक्का जड़कर लय में आ गए और टेस्ट क्रिकेट में अपनी चौथी शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 14 चौके और चार छक्के लगाए।
न्यूजीलैंड के लिए पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने दिन के चारों विकेट झटके। उन्होंने भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 80 रन से तीन विकेट पर 80 रन कर दिया।
मयंक इंग्लैंड सीरीज के दौरान सलामी बल्लेबाज के तौर पर पहली पसंद थे लेकिन पहले मैच से पहले उनके सिर पर गेंद लगी और केएल राहुल (KL Rahul) ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया।
विदेशों में टेस्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर रोहित (Rohit) का प्रदर्शन भी सर्वश्रेष्ठ रहा जिससे मयंक रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। लेकिन यह शतक जड़कर उनके सिर से बोझ कम हुआ होगा। उनकी और श्रेयस अय्यर (18) के बीच चौथे विकेट के लिए बनी 80 रन की साझेदारी के दौरान उन्होंने अपने जज्बे से प्रभावित किया। मंयक ने साहा के साथ अभी तक 61 रन की साझेदारी निभा ली है।
न्यूजीलैंड ने उछाल भरी पिच पर नील वैगनर को नहीं खिलाकर गलती की। मयंक की संयमित पारी के सामने शुभमन गिल (Shubman Gill) की पारी आक्रामकता भरी रही। गिल (71 गेंद में 44 रन) आउट होने से पहले तेजी से रन जुटा रहे थे लेकिन मुंबई में जन्में पटेल (Patel) ने उनके अलावा पुजारा (Cheteshwar Pujara) और कोहली के लगातार विकेट झटक लिए।
पुजारा और कोहली शून्य पर आउट हुए। पटेल मुंबई में जन्में हैं। इंग्लैंड के कप्तान डगलस जारडाइन के बाद इस शहर में जन्में और भारत के खिलाफ खेलने वाले दूसरे क्रिकेटर हैं। पटेल ने अपनी लेंथ का चतुराई से इस्तेमाल किया और वानखेड़े की विशेषता अतिरिक्त उछाल का पूरा फायदा उठाया।
पटेल ने गिल (Shubman Gill) को बाहर खेलने के लिए उकसाया और विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल ने उन्हें स्टंपिंग का प्रयास किया। पर अगली ही गेंद में पटेल ने शार्ट लेंथ गेंद फेंकी जो गिल (Gill) के बल्ले के किनारे को छूकर स्लिप में खड़े रॉस टेलर के हाथों में समा गई।
कई सारी विफलताओं के बाद पुजारा (Cheteshwar Pujara) का आत्मविश्वास गिरा हुआ है और वह डीआरएस की अपील पर बचने के बाद पटेल का दूसरा शिकार बने।

Related posts

3 जून विश्व साईकल दिवस

Pradesh Samwad Team

विजयवर्गीय की जुबान फिसली, यशोधरा राजे सिंधिया को ‘‘मुख्य अतिथि’’ की जगह बोल गए ‘‘मुख्यमंत्री’’

Pradesh Samwad Team

अंडर -15 बालक बालिका राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न

Pradesh Samwad Team