29.7 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

17 वी मास्टर्स नेशनल तैराकी चेम्पियनशिप मेंगलुरु में आयोजित

17 वी मास्टर्स नेशनल तैराकी चेम्पियनशिप में आज अंतिम दिन मध्यप्रदेश ने 2 स्वर्ण , 4 रजत और 4 कांस्य पदक जीते। इस तरह मध्यप्रदेश के खाते में 13 स्वर्ण ,9 रजत और 12 काँस्य पदक हो गए है। आज अंतिम दिन 200 मीटर फ्री स्टाइल (60 -64) में डॉ के सी रायकवार और दिलीप जोशी ने 200 मीटर फ्री स्टाइल( 55-59) में स्वर्ण जीता। इन दोनों खिलाड़ियों ने 2 काँस्य पदक भी जीते है। इसके अलावा जगदीश चंद्र दिखित ने (70-74) एक रजत , दीक्षा कुशवाहा ने 1 रजत , पूर्णिमा जोशी ने 2 रजत ,कंवलजीत कौर अरोरा ने 1 काँस्य पदक जीता। 4 X 50 मीटर फ्री स्टाइल रिले में दीक्षाह कुशवाहा,बबिता चोरे, आर्शी लंभाटे और पूर्णिमा जोशी की टीम ने काँस्य पदक प्राप्त किया।

Related posts

नर्मदापुरम संभाग : स्वर्गीय सरला मिश्रा स्मृति नर्मदा ट्राफी दो दिवसीय इंटर क्लब प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team

बीसीसीआई लेवल 1 प्रशिक्षण शिविर में मध्य प्रदेश से 5 कोचों का चयन

Pradesh Samwad Team

सीडीएस बिपिन रावत फेथ इंटर-स्कूल कप : डीपीएस नीलबड़ ने जीता खिताबी मुकाबला

Pradesh Samwad Team