17.4 C
Madhya Pradesh
November 24, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 13 क्रिकेट प्रतियोगिता जबलपुर संभाग की क्रिकेट संघ के तत्वधान Bमें इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता बालक वर्ग 13 वर्ष का आयोजन किया जा रहा है जिसमे आज दूसरे दिन खेले जा रहे जबलपुर और बालाघाट के मैच के दूसरे दिन बालाघाट 7 विकट 26 रनों से आगे खेलते हुए 19.4 ओवरों मे 28 रनों पर सिमट गई जिसमे 14 रन अतिरिक्त रहे। जिसमे सारांश शर्मा ने 10 रन बनाये। जबलपुर की ओर से आयुष, अथर्व,अनुभव और अंश ने 2-2-2-2 विकेट, व हिमांक और विहान ने 1-1 विकेट लिए। इस प्रकार जबलपुर ने पहली पारी में 423 रनों की बढ़त हासिल कर बालाघाट को फॉलो-ऑन खिलाया। बालाघाट फॉलो-ऑन खेलते हुए 14.4 ओवरों में 20 रनों पर सिमट गई। जिसमे अनुपम भगत ने 5 रन बनाए। जबलपुर की ओर से आयुष सिंह ने 3 विकेट व हिमांक, विहकन और अंश ने 1-1-1 विकेट लिए। इस प्रकार जबलपुर ने एक पारी और 403 रनों से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वही दूसरे मैदान के कटनी और सिवनी के मैच मे सिवनी 3 रनों से आगे खेलते हुए 41.5 ओवरों में 10 विकेट पर 145 रन बनाए। जिसमे अक्षय मिश्रा ने 105 रन बनाए। कटनी की ओर से वीरेंद्र गौतम ने 6 विकेट,यश तिवारी 3 विकेट और प्रीत सोनवानी ने 1 विकेट लिए। इस प्रकार कटनी ने पहली पारी में 127 रनों की बढ़त से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
27/11/2021-28/11/2021 को जबलपुर और कटनी के मध्य सेमीफाइनल मैच व डिंडोरी और मंडला के मध्य पहले चरण का मैच प्रारंभ होगा।

Related posts

जब आईपीएल हो सकता है तो रणजी ट्रॉफी क्यो नही आईपीएल से पहले हो रणजी सत्र – के के शर्मा 75 दिनों के सत्र को रणजी मैच चार दिवसीय की जगह 3 या 2 दिवसीय कर किया जा सकता है- के के शर्मा।

Pradesh Samwad Team

सीनियर राष्ट्रीय फेंसिंग चैम्पियनशिप-2022 : म.प्र. राज्य फेंसिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते तीन कांस्य पदक, अकादमी के तीन खिलाड़ी एशियन गेम्स कैम्प के लिए भारतीय टीम में हुए चयनित

Pradesh Samwad Team

अखिल भारतीय सिविल सेवा तैराकी प्रतियोगिता

Pradesh Samwad Team