28 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

17वीं राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता मेंग्लुरू में मध्यप्रदेश का 25 सदस्यी दल भाग लेगा

22/नवम्बर/2021 भोपाल, 17वीं राष्ट्रीय मास्टर्स तैराकी प्रतियोगिता मेंग्लुरू में मध्यप्रदेश का 25 सदस्य भाग लेने जा रहा है, आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में भोपाल तैराकी संघ के सचिव रामकुमार खिलरानी ने बताया कि राष्ट्रीय मास्टर्स प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवम्बर से 28 नवम्बर तक मेंग्लुरू में कर्नाटका राज्य तैराकी संघ द्वारा किया जायेगा, इस मास्टर्स प्रतियोगिता में 25 वर्ष आयु वर्ग से उपर के तैराक खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इस 25 सदस्यी तैराकी दल को मध्यप्रदेश शासन के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने किट का वितरण किया एवं अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। टीम के सदस्योें के नाम इस प्रकार है- डॉ. के.सी.रायकवार, डॉ. विक्रम बाथम, सौरभ सेन, योगेन्द्र टेमरे, संतोष कुमार वर्मा, सक्षम शुक्ला, शिव योगी, विक्रम बी, संजय परमार, सी.एल.बामनिया, शहजाद खान, दिलीप जोशी, सद्दाम खान, सुभाष जैन, रामकुमार खिलरानी, स्मिता शर्मा, बबीता चौरे, कमलजीत कौर, नंदा मजूमदार, सीता सिन्हा, नमिता शर्मा, दीक्षा कुशवाह, आर्शी लम्भाटे, पूर्णिमा जोशी सम्मिलित हैं। े इस अवसर पर म.प्र. तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा भोपाल तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल (लिलि) ने तैराक खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की आशा की है।

Related posts

जबलपुर संभाग : बालक वर्ग ‘U’, 23 वर्षीय तीन दिवसीय सलेक्शन क्रिकेट मैच आयोजित

Pradesh Samwad Team

नरेला विधायक ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता 2022 में बीएचएल भोपाल (पुरुष) एमपी पुलिस (महिला) खिलाड़ियों ने जमाया कब्जा

Pradesh Samwad Team

86 रनों की जीत से कोलकाता का प्लेऑफ टिकट लगभग पक्का, पंजाब का सफर खत्म, आफत में मुंबई की जान

Pradesh Samwad Team