27.3 C
Madhya Pradesh
September 21, 2024
Pradesh Samwad
खेल

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता

जबलपुर डिवीज़न क्रिकेट एसोसिएशन इंटर क्लब क्रिकेट प्रतियोगिता जे डी सी ए के तत्वाधान में रानीताल खेल मैदान मे आयोजित इंटर क्लब बालक वर्ग 16 दो दिवसीय प्रतियोगिता में खेली जा रही है जिसमें जबलपुर क्लब और एम एच एकेडमी जबलपुर के मध्य खेला गया। जबलपुर क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया जिसमें जबलपुर क्लब मात्र 38 रन बना कर आल आउट हो गयी। जिसमें अभिराज ने 8 रन देवांश ने 7 रन अनुभव ठाकुर ने 5 रन बनाए। एम एच एकेडमी से आर्यन रघुवंशी ने 7 ओवरों में 5 रन देकर 6 विकेट प्राप्त किए। अनिकेत वर्मन 7 ओवरों में 4 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए। अलंकृत सिंह ने 3 ओवरों में 11 रन देकर दो विकेट प्राप्त किए । एम एच अकैडमी जबलपुर ने बल्लेबाजी करते हुए 290 रन 8 विकेट मैं अपनी पारी घोषित की, जिसमें तनिष्क यादव ने आठ चौके की सहायता से 71 रन बनाए । यशवर्धन जैन ने 10 चौके की मदद से 61 रन बनाए अलंकृत सिंह ने पांच चौके वह 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाए वरुण तिवारी ने एक छक्का और दो चौके की मदद से 33 रन बनाए इस प्रकार जबलपुर क्लब से विकेट लेने वाले खिलाड़ी अबीर ने 3 विकेट और अनुभव ठाकुर ने दो विकेट तरुण ने 1 विकेट लिए। इस प्रकार एमएच एकेडमी जबलपुर ने 252 रनों की बढ़त हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जिसका मुकाबला एमएच अकैडमी जबलपुर व खालसा क्लब जबलपुर से खेला जाएगा ।

Related posts

10 मीटर एयर रायफल मेन सीनियर फायनल में पार्थ पहले, अभिनव दूसरे और संदीप तीसरे स्थान पर
जूनियर 10 मीटर एयर रायफल मेन फायनल में पार्थ पहले, दिव्यांश दूसरे तथा उमा महेश तीसरे स्थान पर

Pradesh Samwad Team

Tokyo Olympics : भारतीय महिला हॉकी टीम का पदक जीतने का सपना टूटा, ब्रिटेन ने 4-3 से हराया

Pradesh Samwad Team

राजस्थान में आयोजित वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय क्रिकेट टीम ने 132 रनों के विशाल स्कोर से जीता

Pradesh Samwad Team