23.9 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

कोचिंग के बाद कॉमेंट्री बॉक्स में वापसी को तैयार रवि शास्त्री, इस टेस्ट में माइक संभाले आएंगे नजर!

भारत के निवर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिए हैं कि वह फिर से क्रिकेट कॉमेंट्री में वापसी कर सकते हैं। भारतीय टीम का मुख्य कोच बनने से पहले 59 वर्षीय शास्त्री ने कमेंटेटर के रूप में अपनी विशेष जगह बनाई थी।
टीम इंडिया के साथ मुख्य कोच का उनका कार्यकाल सोमवार को नामीबिया के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के साथ ही समाप्त हो गया। भारत की नामीबिया पर जीत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शास्त्री ने अपनी भविष्य की योजनाओं को लेकर भी संकेत दिए।
शास्त्री ने कहा, ‘अगर आप मेरे कार्यकाल की विशिष्ट उपलब्धि की बात करते हैं तो आस्ट्रेलिया को (उसकी धरती पर) हराने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। इंग्लैंड में हम सीरीज में आगे थे। अब अगले साल यह सीरीज पूरी होगी। हो सकता है कि मैं उस मैच की कॉमेंट्री करूं।’
शास्त्री इंग्लैंड के खिलाफ उस पांचवें टेस्ट मैच की बात कर रहे थे जिसे सितंबर में भारतीय दल में कोविड-19 के मामले पाए जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था। उसे अब अगले साल आयोजित किया जाएगा। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं शास्त्री आईपीएल में कोच की भूमिका निभा सकते हैं।
शास्त्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि टी20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों के लिए किसी तरह का ब्रेक को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रशासकों से संपर्क करना उनका काम नहीं था, क्योंकि उनमें से कई को शायद पिछले छह महीनों में बायो-बबल के कारण अत्यधिक थकान से पीड़ित थे।
भारत के कई शीर्ष क्रिकेटर, जो संयुक्त अरब अमीरात में विश्व कप अभियान का हिस्सा थे, उन्होंने बायो-बबल वातावरण में कई महीने बिताए हैं। इसके तहत वो एक सैनिटाइज वातावरण से दूसरे स्थान पर जा रहे हैं और शायद ही कभी वापस घर जाकर अपने परिवार के साथ बेहतर समय बिताया हो।
शीर्ष भारतीय क्रिकेटर भारत में आईपीएल के पहले चरण के सुरक्षित बायो-बबल वातावरण से इंग्लैंड चले गए जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला। उसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में शामिल हुए। इसके बाद वे यूएई में दूसरे चरण के लिए आईपीएल बायो-बबल में चले गए और, शानदार लीग के पूरा होने के बाद, उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप में प्रवेश किया।

Related posts

राष्ट्रीय सेवा योजाना के स्वयंसेवको ने लोगो को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया रक्तदान का सन्देश।।
रक्त बहता है नाडियो में वह नही बहता नालियों में

Pradesh Samwad Team

कैरियर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर “मातृशक्ति आदर्श की प्रतिमूर्ति” पर कार्यक्रम आयोजित

Pradesh Samwad Team

गुजरात-लखनऊ में होगी कांटे की टक्कर

Pradesh Samwad Team