17.3 C
Madhya Pradesh
November 22, 2024
Pradesh Samwad
खेल

कारामाती कारनेवर… 4 ओवर में 5 रन देकर लिए 4 विकेट, एक दिन पहले रचा था इतिहास


दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले स्पिनर अक्षय कारनेवर (Akshay Karnewar) की फिरकी का जादू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में सिर चढ़कर बोल रहा है। अक्षय ने सिक्किम के खिलाफ प्लेट ग्रुप मुकाबले में अपने 4 ओवर के स्पैल में सिर्फ 5 रन देकर 4 विकेट हासिल किए।
206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम (Vidarbha v Sikkim) की टीम विदर्भ के इस गेंदबाज के आगे 8 विकेट पर 75 रन ही बन सकी। इस तरह सिक्किम को 130 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। अक्षय की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वह दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हैं।
विदर्भ ने 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे : मैच की बात करें तो विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 205 रन बनाए थे। जितेश शर्मा ने नाबाद सबसे अधिक 54 रन बनाए वहीं कप्तान अक्षय वाडकर ने 40 रन की पारी खेली। सिक्किम के लिए सुमित सिंह और पल्जोर तमांग ने दो दो विकेट लिए।
मणिपुर के खिलाफ 4 ओवर में बिना कोई रन दिए 2 विकेट लेकर रचा इतिहास : इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को अक्षय ने मणिपुर के खिलाफ 4 ओवर में बिना कोई रन खर्च किए 2 विकेट हासिल किए थे। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षय पुरुष टी20 क्रिकेट में चार ओवर में 0 रन देने वाले पहले गेंदबाज बन गए।
अक्षय ने तीन ओवर लगातार गेंदबाजी की और उसके बाद उन्हें आक्रमण से हटा दिया गया। उन्होंने अपने दो ओवरों में दो विकेट लिए। लेकिन किसी भी, जिसमें वह भी शामिल थे, को यह मालूम नहीं था कि वह विश्व कीर्तिमान बनाने वाले हैं। जब ड्रेसिंग रूम से उन्हें बताया गया तभी उन्हें इसकी जानकारी मिली। उन्होंने अपने आखिरी ओवर में भी कोई रन नहीं दिया और वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया।
अक्षय ने यह शानदार प्रदर्शन प्लेट ग्रुप मैच में किया। यह मैच विजयवाड़ा के आंध्र क्रिकेट अकादमी स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच को देखने के लिए आईपीएल का टैलंट स्काउट भी मौजूद था। यह स्पिनर खुद भी अपने इस प्रदर्शन को देखकर हैरान था।

Related posts

सुशील की घातक गेंदबाजी की बदौलत ग्यांती क्रिकेट अकादमी की दूसरे ए.एस. ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार जीत

Pradesh Samwad Team

कामनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम

Pradesh Samwad Team

अनिमेष की घातक गेंदबाज़ी से वी एस अकादमी ने अरेरा क्रिकेट अकादमी को हराया

Pradesh Samwad Team